नई दिल्लीे, टीम डिजिटल। टीम इंडिया ने ओवल में इतिहास रच दिया है। भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से मात दे दी है। भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 210 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले टीम ने चाय तक आठ विकेट पर 193 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए उस समय 175 रनों की जबकि भारत को दो विकेट की दरकार थी। चाय के समय क्रेग ओवरटन 5 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूने वाले गेंदबाज बने बुमराह जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1980 में अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह ने ओली पोप (02) को बोल्ड करके 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ।
बुमराह ने जनवरी 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और तभी से वह विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। इरफान पठान ने 28 टेस्ट जबकि मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट में 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ था। भारत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में अब 22वें स्थान पर हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।
अडाणी समूह प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित करने को लेकर सुप्रीम...
अडाणी कांड को लेकर अब राहुल गांधी ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ
केंद्रीय विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों, गैर-शिक्षकों...
वर्ष 2017 में भाजपा से गठबंधन पर हमें नुकसान हुआ: नीतीश कुमार
जाति व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने RSS चीफ भागवत से पूछा सवाल
सुरेश चव्हाणके के समर्थन में यति नरसिंहानंद को पुलिस ने लिया हिरासत...
5 राज्यों ने केंद्र को पुरानी पेंशन योजना फिर शुरू करने की दी जानकारी
त्रिपुरा चुनाव में BJP गठबंधन इकाई अंक भी पार नहीं कर सकेगा : माकपा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट की मार अडाणी समूह की कंपनियों पर अभी भी जारी,...
भाजपा ‘गुंडागर्दी' में यकीन रखती है; महापौर का चुनाव नहीं होने दे...