Thursday, Sep 28, 2023
-->
ind vs sa 3rd test  live cricket score updates

Ind vs SA 3rd Test: भारत के शिकंजे में रांची टेस्ट, अफ्रीका की दूसरी पारी-26/4

  • Updated on 10/21/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज से रांची में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की अपनी पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई। अब भारत को पहली पारी के आधार पर साउथ अक्रीका से 335 रन से आगे है। अक्रीका की ओर से सबसे ज्यादा जुबैर हमजा ने 62 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके आलावा शाहबाज नदीम, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट हासिल किए। 

वहीं भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देकर दोबारा खेलने पर मजबूर किया है। अफ्रीका ने फॉलोऑन खलेते हुए दूसरी पारी भी लड़खराई गई। जहां टीम ने मात्र 26 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिए है। भारतीय टीम अब जीत से महज 6 कदम दूर है। 

भारत ने पहली पारी में बनाए 497 रन का स्कोर

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक लगाया। रोहित ने अपनी पारी में 255 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 6 छक्कों की मदद से 212 रन बनाए। वहीं उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शामदार 115 रन की शतकीय पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक विकेट जॉर्ज लिंडे 4 विकेट हासिल किए। इसके आलावा  कैगिसो रबाडा को तीन और एनरिक नोर्टजे एवं डेन पीट को 1-1 विकेट मिला।

पहले दो मैच में भारत का दबदबा

बता दें भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर हर विभाग में अपना दबदबा बनाया। उसने विशाखापत्तनम में 203 रन से जीत दर्ज की और फिर पुणे टेस्ट को पारी और 137 रन से जीतकर फ्रीडम ट्राफी फिर से हासिल की। विश्व चैंपियनशिप में भारत के अभी चार मैचों में 200 अंक हैं और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर 140 अंकों की बड़ी बढ़त बना रखी है।

टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत, शुभमन गिल में से।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), थेनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, रूडी सेकंड।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.