Friday, Dec 01, 2023
-->
ind vs wi team india broke 5 big records in the last test

IND vs WI: आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने तोड़ डाले 5 बड़े रिकॉर्ड

  • Updated on 9/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप (Clean Sweep) किया है। ये पहली बार है जब भारत ने विंडीज टीम को लगातार चार टेस्ट मैचों में हराया है। इस मैच में भारत ने 5 बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। तो आईए जानते है उन रिकॉर्डों के बारे में। 

IND vs WI: भारत ने किया वेस्टइंडीज का सफाया, 257 रनों से जीता आखिरी टेस्ट

1. धोनी से आगे निकले कोहली

इस सीरीज में जीत के साथ ही कोहली (Virat Kohli) ने 48 टेस्ट में 28वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वे भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे। 

2. गांगुली से भी 'विराट' हुए कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह विदेशी धरती पर 13वीं जीत है। वह विदेश में भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने वाले कप्तान है। गांगुली (Saurav Ganguly) का रिकॉर्ड विदेश में 11 जीत का था। 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जोरदार धमाका, 5 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

3. भारत के लिए बुमराह ने तीसरी बार ली टेस्ट में हैट्रिक

इससे पहले बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली पारी में हैट्रिक समेत कुल 6 विकेट लिए। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक रही। टेस्ट में वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। इससे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान ने हैट्रिक विकेट लिए थे।

4. पंत के आगे पस्त हुआ धोनी का रिकॉर्ड

दूसरी पारी में विंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट का कैच लेते ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) महज 11 टेस्ट में ही 50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। उनसे आगे सिर्फ मार्क बाउचर, जॉनी बेयरस्टो और टिम पेन हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने अपने 11वें टेस्ट में 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 टेस्ट में 50 शिकार किए थे। 

भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत, आज सेना में शामिल होंगे 4 अपाचे हेलिकॉप्टर

5. विहारी पहली बार बने ‘मैन ऑफ द मैच’

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया था। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में पहली बार ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.