Monday, Dec 11, 2023
-->
india'''''''' alliance constituents will raise public issues in special session of parliament

संसद के विशेष सत्र में जनता के मुद्दे उठाएंगे ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दल

  • Updated on 9/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों ने सोमवार को फैसला किया कि वे संसद के इस विशेष सत्र में भाग लेने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। राज्यभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने बैठक की।

इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, वामपंथी दल, झामुमो, समाजवादी पार्टी, द्रमुक और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल थे। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों के नेताओं ने फैसला किया कि वे पांच दिवसीय सत्र के दौरान पार्टियों के बीच समन्वय जारी रखने और महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और सीमा पर चीन की आक्रामकता के मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।

उन्होंने दोनों सदनों में अडाणी समूह के मामले, किसानों के संकट, देश की आर्थिक स्थिति और जाति जनगणना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की मांग करने का भी फैसला किया। सूत्रों ने कहा कि गठबंधन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है जो पहले ही राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.