Saturday, Sep 30, 2023
-->
india america relation hoardings in ahmedabad

TrumpVisitIndia: गुजरात में भारत अमेरिका संबंधों की मजबूती जाहिर करते दिखे होर्डिंग-पोस्टर

  • Updated on 2/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद (Ahmedabad) में सभी ओर विविध इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंध, लोकतंत्र आदि का बखान किया गया है। मसलन एक पोस्टर में लिखा है ‘‘दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र मिलेगा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से’’। 

बहरहाल, ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम से जुड़े किसी भी पोस्टर पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर नहीं है। ट्रंप के स्वागत में लगाए गए कुछ पोस्टरों में दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में लिखा है 'उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत मित्रता।' किसी-किसी पोस्टर पर पिछले वर्ष अमेरिका में हुए ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम से ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाथ मिलाते, साथ चलते, लोगों का अभिवादन करती तस्वीरें नजर आ रही हैं। दोनों नेताओं के 22 किमी लंबे रोडशो के मार्ग, मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम तथा शहर के अन्य इलाके भी पोस्टरों से पटे पड़े हैं। कई दीवारों पर मोदी और ट्रंप की तस्वीरें उकेरी गई हैं।  

डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले अहमदाबाद स्टेडियम का गिर गया था प्रवेश द्वार

एक लाख लोगों की मौजूदगी में होगा ‘नमस्ते ट्रम्प’
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के दौरान सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी में होने वाले ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम की तैयारियों की गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को समीक्षा की। शहर के मोटेरा इलाके में पुनॢनर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रंप का संयुक्त संबोधन होगा। इससे पहले जाने-माने सूफी संगीतकार कैलाश खेर समेत कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां  देंगे। शाह इस स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं। 

ट्रंप के स्वागत को PM मोदी तैयार, दोनों देशों के संबंधों के विषय में कही ये बात

भारत के लिए रवाना होने से पहले बोले ट्रंप...
ट्रम्प ने भारत रवाना होने से ठीक पहले कहा कि उन्होंने बहुत पहले भारत की यात्रा करने का वादा किया था और वह भारत के लोगों के साथ रहने को लेकर उत्साहित हैं। ट्रम्प ने ‘मरीन वन फॉर द ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ में चढऩे से पहले व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘मैं भारत के लोगों से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं। हमारे पास लाखों-लाख लोग होने वाले हैं। यह लंबी यात्रा है। मेरे प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी के साथ बहुत अच्छे दोस्ताना रिश्ते हैं। वह मेरे दोस्त हैं।’ एक सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘मैंने इस यात्रा का बहुत समय पहले वादा किया था। मैं इसकी राह देख रहा था। मैंने सुना है कि वहां बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा... भारत में हुआ उनका अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम। प्रधानमंत्री ने यह मुझसे कहा था। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है। मैं वहां एक रात रुकूंगा।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.