Wednesday, Mar 29, 2023
-->
india approves anti-corona single dose vaccine kmbsnt

भारत ने कोरोना रोधी सिंगल डोज वैक्सीन को दी मंजूरी

  • Updated on 8/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना के एक खुराक वाले टीके को भी मंजूरी मिल गई है। जॉनसन एंड जॉनसन के सिंगल डोज वैक्सीन को भारत की औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने शनिवार को कहा कि भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है।

मांडवीया ने ट्वीट किया भारत ने टीके की अपनी टोकरी (बास्केट) को और बड़ा किया अब भारत के पास आपात इस्तेमाल के लिए 5 टीके हैं। इससे संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश के समग्र प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की दवा कंपनी ने अपने टीके के आपात इस्तेमाल अधिकार के लिए शुक्रवार को आवेदन किया था।

 केजरीवाल ने दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार खोलने का किया ऐलान

आवेदन के पहले ही दिन मिली वैक्सीन को मंजूरी
उन्होंने बताया कि भारत के औषधि महानियंत्रक ने उसी दिन उसे मंजूरी दे दी। जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया ने एक बयान में कहा कि महामारी को समाप्त करने में मदद के वास्ते उसके टीके की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

ममता ने बिजली विधेयक को बताया ‘जन-विरोधी’, पीएम मोदी को लिखा पत्र 

जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया ने कही ये बात 
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि 7 अगस्त 2021 को भारत सरकार ने 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोरोना रोधी टीके के आपात इस्तेमाल अधिकार जारी कर दिए हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.