Saturday, Sep 30, 2023
-->
india china clash made in india apps aatmanirbhar bharat app pm narendra modi pragnt

PM मोदी ने चीन को दिया एक और बड़ा झटका, स्वदेशी ऐप्स को बढ़ाने के लिए किया अभियान शुरू

  • Updated on 7/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर बढ़ते तनाव के बाद भारत सरकार ने चीन (China) को सबक सिखाने के लिए 59 चायनीज ऐप्स को बैन करने के बाद भारतीय ऐप्स को सक्षम बनाने के लिए 'आत्मनिर्भर' योजना लेकर लाई है। जिसक जानकारी स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दी है। सरकार इस योजना के तहत मेड इन इंडिया ऐप्स को ऊंचाई पर ले जाना चाहती है। 

मुंबई में फिर दिखी कोरोना मरीज के साथ लापरवाही! बिना PPE किट बेटे को बोला- बैग में ले जाओ शव

क्या बोले पीएम
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की टेक कम्युनिटी को संबोधित करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो आप @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज में हिस्सा ले सकते हैं यह 'आत्मनिर्भर भारत' इनोवेशन चैलेंज का हिस्सा है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ओडिशा सरकार ने लगाई कांवड़ यात्रा पर रोक

चीनी ऐप्स का हो रहा बहिष्कार
बता दें प्रधानमंत्री ने यह चैलेंज देश के स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने के लिए शुरु किया है। ताकि टेक के क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन सके। बता दें हाल में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए बाद उसके स्थान पर कई भारतीय ऐप्स में लोगों के प्रति उत्साह देखा जा रहा है और लोग चीनी ऐप्स का बहिष्तकार कर रहे हैं जिसका भारत स्वदेशी ऐप्स को हो रहा है।

PM मोदी के लद्दाख दौरे का ये है सच, जानकर भारतीय होने पर करेंगे गर्व...

ऐप्स थे काफी लोकप्रिय
गौरतलब है कि हाल में भारत सरकार ने जिन 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है। उनमें Tik tok और UC Browser जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल थे। यह दोनों ऐप भारत में काफी लोकप्रिय हैं। भारत में इनके यूजर्स की संख्या में बहुत अधिक हैं।

comments

.
.
.
.
.