Sunday, Jun 04, 2023
-->
india china tension opposition satisfied with defense ministers statement djsgnt

भारत- चीन तनावः रक्षा मंत्री के बयान से विपक्ष संतुष्ट! अब संसद में नहीं होगी इस पर बहस

  • Updated on 9/18/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत चीन सीमा पर जारी तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) चीन (China) ने अब तक का सबसे सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों को लद्दाख के इलाको में पेट्रोलिंग करने से नहीं रोक सकती है। रक्षा मंत्री ने सीमा की स्थिति पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि चीन के किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए पर्याप्त मात्रा जवान तैनात किए गए हैं।

कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? जानें क्या थी वजह

राजनाथ सिंह के बयान से कांग्रेस संतुष्ट
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से कांग्रेस के विरोधी तेवर में भी बदलाव आया है। उन्होंने कांग्रेस की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कुछ सवाल जरूर पूछे, लेकिन सेना और सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़े होने का संदेश दिया। जबकि दूसरे विपक्षी दलों ने कोई सवाल तक नहीं पूछा है। बता दें, बीजेपी की प्रखर विरोधी तृणमूल कांग्रेस ने भी केवल जय हिंद का ही नारा लगाया। माना जा रहा है कि गुरुवार को राज्यसभा में रक्षामंत्री के बयान के साथ ही मौजूदा सत्र में चीन के साथ तनातनी की बहस भी संसद में खत्म हो गई है।

सुदर्शन टीवी के कार्यक्रम के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई 

संसद में रक्षा मंत्री ने दिया बयान
वहीं दूसरी ओर 15 जून को LAC पर हुए झड़प को लेकर पहली बार चीन अपने नुकसान की बात कबूली है। चीन ने अपने सैनिकों की मरने वाली बात को कभी स्वीकार नहीं किया है। वह दुनिया के सामने यह कहता रहा है कि हमें भी थोड़ा नुकसान हुआ है मगर हमारे किसी सैनिक की जान नहीं गई। लेकिन हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) के बयान के बाद चीन के एक सरकारी अखबार के पत्रकार ने यह स्वीकार किया है। उनके लोगों को भी अपनी जान गवानी पड़ी थी। 

comments

.
.
.
.
.