नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) में शामिल घटक दल देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर वे एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत असंभव हो जाएगी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दो प्रमुख बातें हैं। पहली यह कि एक समन्वय समिति और इस समन्वय समिति के अंतर्गत समितियां होंगी। दूसरी बात यह है कि हम सीट-बंटवारे पर सभी चर्चाओं और निर्णयों में तेजी लाएंगे और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे।''
LIVE: Shri @kharge and Shri @RahulGandhi addresses Congress workers at Tilak Bhawan, Mumbai. https://t.co/drEenhYwLw— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
LIVE: Shri @kharge and Shri @RahulGandhi addresses Congress workers at Tilak Bhawan, Mumbai. https://t.co/drEenhYwLw
उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में कहा, ‘‘यह स्टेज 60 प्रतिशत भारतीय जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है। अगर इस मंच पर सभी पार्टियां एकजुट हो गईं तो भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव हो जाएगा'' राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया' गठबंधन भाजपा को हरा देगा। इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन बैठकों ने सभी नेताओं के बीच तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने में जबरदस्त काम किया है कि हम सभी एक साथ मिलकर काम करें। उनके अनुसार, ‘‘मैं देख सकता हूं कि जिस तरह से हम चीजों को देख रहे हैं उसमें सभी नेताओं के बीच लचीलापन है।''
मोदी जी सोचतें हैं उनका और अडानी जी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा।आपने देखा होगा कि कल दो बड़े अखबारों ने लिखा कि- 1 बिलियन डॉलर हिंदुस्तान से बाहर अलग-अलग देशों में गया, फिर वापस आया। अखबार में यह भी लिखा गया कि मोदी जी का अडानी जी से बड़ा पुराना और करीबी रिश्ता है।:… pic.twitter.com/4nPCj4DdZw— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
मोदी जी सोचतें हैं उनका और अडानी जी का रिश्ता कांग्रेस को मिटा देगा।आपने देखा होगा कि कल दो बड़े अखबारों ने लिखा कि- 1 बिलियन डॉलर हिंदुस्तान से बाहर अलग-अलग देशों में गया, फिर वापस आया। अखबार में यह भी लिखा गया कि मोदी जी का अडानी जी से बड़ा पुराना और करीबी रिश्ता है।:… pic.twitter.com/4nPCj4DdZw
राहुल गांधी ने अडाणी से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक विशेष कारोबारी के बीच सांठगांठ सबके सामने है। उन्होंने कहा, '‘प्रधानमंत्री और भाजपा का भ्रष्टाचार के साथ गठजोड़ है। यही पहली चीज है जिसे ‘इंडिया' गठबंधन लोगों के सामने उजागर और साबित करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का विचार गरीबों से पैसा निकालकर कुछ सीमित लोगों तक पहुंचाना है।''
कांग्रेस पार्टी से नरेंद्र मोदी, RSS और BJP को डर लगता है। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जो कर्नाटक में हुआ है, वो होने जा रहा है। इसके बाद नेशनल इलेक्शन में INDIA बीजेपी को हराने जा रहा है। : @RahulGandhi जी pic.twitter.com/c7aKookfog— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
कांग्रेस पार्टी से नरेंद्र मोदी, RSS और BJP को डर लगता है। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जो कर्नाटक में हुआ है, वो होने जा रहा है। इसके बाद नेशनल इलेक्शन में INDIA बीजेपी को हराने जा रहा है। : @RahulGandhi जी pic.twitter.com/c7aKookfog
राहुल गांधी ने कहा कि यह गठबंधन जो विचार पेश करने जा रहा है वह एक बार फिर गरीबों को इस देश की प्रगति में शामिल करेगा। उन्होंने अपने हालिया लद्दाख दौरे का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया। मैं पैंगोंग झील पर गया, जहां उसके ठीक सामने चीनी हैं। लद्दाख के लोगों के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई। शायद लद्दाख के बाहर के किसी भी नेता ने लद्दाख के लोगों के साथ यह सबसे विस्तृत चर्चा की है।''
मोदी जी कर्नाटक में खूब घूमे, लेकिन जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया। आज लोग राहुल गांधी जी की तरफ देख रहे हैं, जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले। मोदी जी की तरफ कोई नहीं देख रहा।इसलिए जब आप एक होकर लड़ेंगे, आपको कोई हरा नहीं पाएगा। : मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/SajCkTeWtn— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
मोदी जी कर्नाटक में खूब घूमे, लेकिन जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया। आज लोग राहुल गांधी जी की तरफ देख रहे हैं, जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले। मोदी जी की तरफ कोई नहीं देख रहा।इसलिए जब आप एक होकर लड़ेंगे, आपको कोई हरा नहीं पाएगा। : मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष श्री… pic.twitter.com/SajCkTeWtn
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘वहां पर लोगों ने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि प्रधानमंत्री इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीन ने भारतीय जमीन नहीं ली है। लद्दाख का एक-एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों को, लद्दाख के लोगों को भारत सरकार ने धोखा दिया है।'' उन्होंने कहा कि लद्दाख में जो हुआ है वह बेहद शर्मनाक है।
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी
अनुच्छेद 370 मामला: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक...
राज्य का दर्जा से चुनाव कराने तक... पढ़ें आर्टिकल 370 पर SC की 10 अहम...