Wednesday, Mar 29, 2023
-->
india-headed-to-being-global-covid-epicentre-coronavirus-prsgnt

कम टेस्टिंग है घातक, एक्सपर्ट ने कहा- ग्लोबल कोरोना केंद्र बनने की ओर भारत

  • Updated on 6/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया के जाने-माने हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ आशीष के. झा ने भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत जल्द ही कोरोना वायरस का केंद्र बनने जा रहा है।

डॉ आशीष के. झा ने भारत में टेस्टिंग कम होने को लेकर उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की है और कहा है कि भारत में अब कोरोना वायरस के पीछे पड़ना होगा नहीं तो ये भारत को अपना केंद्र बना सकता है।

कोरोना को लेकर विशेषज्ञों ने किया दावा, देश में हो चुका है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन, सरकार करे स्वीकार

कम टेस्टिंग हारने जैसा
उन्होंने कहा है कि कम टेस्टिंग करना वायरस के आगे हारने जैसा है। भारत में अभी 30 से 50 हजार केस सामने आ रहे हैं लेकिन ये अभी वायरस का छोटा हिस्सा है। इसे पकड़ में लाने के लिए भारत में तेजी से टेस्टिंग होना बेहद जरूरी है।

दिल्ली में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की आशंका! केजरीवाल सरकार ने किया आगाह

भारत बना हॉटस्पॉट
डॉ. आशीष का कहना है कि भारत अगला कोरोना ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर है। अगर इसे रोकना है तो देश में तीन बातों का कड़ाई के साथ पालन करना होगा। सबसे पहले आपसी दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। इसके बाद टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन और फिर सभी का मास्क पहनना बेहद जरूरी है, इसका पालन बेहद अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

कोरोना से पुलिस की चिंता अब होगी दूर, वर्दी को संक्रमण मुक्त करेगी 'जर्मीक्लीन' ये है खासियत

कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज
भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है लेकिन हम इस सच्चाई को नहीं मान रहे हैं जबकि बेहतर होगा कि इसे मान कर उसे रोकने के प्रयास किये जाए। सरकारें अगर ऐसा नहीं मान रही हैं तो वो इससे बच रही हैं, जबकि इस बात पर फोकस करना चाहिए कि इसे कैसे काबू करें।

भारत में हर दिन 10 हजार से लेकर 20 हजार मामले सामने आ रहे हैं जो अनुमान के हिसाब से बेहद कम हैं। इसलिए भारत को अब टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने ये कहते हुए चेताया कि बहुत से ऐसे हॉटस्पॉट हैं जहां अभी कम टेस्टिंग की वजह से मामले सामने नहीं आ रहे हैं और यही मामले आगे कई लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.