Sunday, Jun 04, 2023
-->
india-myanmar-forces-target-coordinated-campaign

भारत, म्यामां की सेनाओं ने एक साथ चलाया अभियान, पूर्वोत्तर के उग्रवादियों को बनाया निशाना

  • Updated on 6/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत और म्यामां की सेनाओं (Indian and myanmar) ने मणिपुर, नगालैण्ड और असम में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी समूहों को निशाना बनाते हुए अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 मई से तीन सप्ताह तक एक साथ अभियान चलाया।

रक्षा सूत्रों ने रविवार को बताया कि ‘ऑपरेशन सनराइज’(operation-sunshine) का पहला चरण भारत-म्यामां सीमा पर तीन महीने पहले चलाया गया था। इस दौरान पूर्वोत्तर स्थित उग्रवादी समूहों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री ने सभी दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया

म्यामां भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है और उग्रवाद प्रभावित मणिपुर तथा नगालैण्ड सहित पूर्वोत्तर राज्यों से इसकी 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।भारत सीमा रक्षा के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच गहरे समन्वय पर जोर देता रहा है।

सूत्रों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सनराइज-2’ के दौरान उग्रवादी समूहों के शिविरों को नष्ट करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं ने एक-दूसरे का सहयोग किया। जिन उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाया गया, उनमें कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ), एनएससीएन (खापलांग), उल्फा (1) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) शामिल हैं।

वर्ल्ड कप 2019 LIVE : भारत को लगा तीसरा झटका, पांड्या हुए आउट

उन्होंने जानकारी दी कि अभियान के दौरान कम से कम छह दर्जन उग्रवादियों को दबोच लिया गया और उनके कई ठिकाने तबाह कर दिए गए।सूत्रों ने बताया कि दोनों देश खुफिया सूचनाओं और जमीनी स्थिति के आधार पर अभियान का तीसरा चरण भी शुरू कर सकते हैं।अभियान में भारतीय सेना के साथ ही असम राइफल्स (Assam Rifles) के जवान भी शामिल थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.