Thursday, Jun 01, 2023
-->
india-nepal-border-issue-pm-kp-oli-accused-on-india-toppling-his-govt-prsgnt

नेपाल पीएम ओली ने लगाया आरोप- भारत मेरी सरकार गिराने की साजिश कर रहा है लेकिन...

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेपाल और भारत के बीच आई दरार बाद नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली ने भारत पर अपनी सरकार गिराने का आरोप लगाया है। ओली ने कहा है कि दिल्ली की मीडिया में होने वाली बहस, ये सिद्ध करती है कि भारत मेरी सरकार गिराना चाहता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मीडिया में जिस तरह से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की सक्रियता और होटलों में हो रही गतिविधियां दिखाते हुए जो बातचीत और बहस चल रही हैं इससे ये पता चलता है कि भारत का पूरा संयंत्र लगा हुआ है।

इतना ही नहीं, ओली ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जब पिछले कार्यकाल में चीन के साथ ट्रेड‌ एंड ट्रांजिट समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, तो उनकी सरकार गिरा दी गई थी, लेकिन अब हमारे पास बहुमत है।

यहां बता दें कि उस समय ओली का गठबंधन ‌प्रचंड के साथ था और प्रचंड के समर्थन वापस लेने से ही उनकी सरकार गिर गई थी।

नेपाल के जननेता मदन भंडारी की 69वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि उन्होंने नेपाल की जमीन को समेटते हुए जो नक्शा पेश किया है, वो ऐसे दिखाया जा रहा है कि जैसे उन्होंने कोई बड़ी गलती कर दी हो।

भारत की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पद से हटाने का खेल शुरू हो चुका है, लेकिन ये संभव नहीं है। उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके खिलाफ और उन्हें हटाने के लिए काठमांडू के एक होटल में बैठकें की जा रही है, जिसमें एक दूतावास भी सक्रिय है।

उन्होंने कहा कि मैं पीएम पद पर नहीं रहना चाहता लेकिन अगर इस समय में हटा या सरकार गिरा दी गई तो नेपाल के पक्ष में बोलने वाला कोई नहीं रह जाएगा। कोई बोलने की हिम्मत नहीं करेगा। इसलिए आज के लिए नहीं, कल के लिए, अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए इस सरकार का बने रहना जरूरी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.