Friday, Mar 24, 2023
-->
india-records-8329-covid-cases-in-last-24-hrs-kmbsnt

कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार! बीते 24 घंटों में 8 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

  • Updated on 6/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में तेजी से हो रहे कोरोना विरोधी वैक्सीनेशन के बीच एक बार फिर से संक्रमण रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। आज शनिवार को कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 24 घंटे में 8 हजार 329 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए।

ये फरवरी के बाद से अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। (28 फरवरी को कोरोना के  8,013 मामले सामने आए थे।स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दस मौतें दर्ज की गईं। अब देशभर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या कुल सक्रिय मामले 40,370 पहुंच चुकी है। 

comments

.
.
.
.
.