Thursday, Jun 01, 2023
-->
india register second consecutive win, beat netherlands by 56 runs

IND vs NED: भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 56 रनों से हराया

  • Updated on 10/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया का गजब फॉर्म सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भी जारी रहा। सूरमाओं से सजी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 56 रनों से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वह 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पहुंच गई है।

भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने हाफ सेंचुरी जड़ी तो गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 2-2 विकेट अपने नाम किए। भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा।

भारत द्वारा मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पहले ओवर से ही दबाव में दिखी। भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में अपने दोनों ओवर मेडन किए और एक विकेट भी चटकाया। विक्रमजीत 9 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। मैक्स 10 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

 नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम भारत के टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। भारत के लिए भुवनेश्वर, अर्शदीप, अक्षर पटेल, अश्विन को दो-दो विकेट मिला। इस जीत के साथ भारत ग्रुप दो में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और उसका नेट रन रेट +1.425 पहुंच गया है, जो ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के बाद सबसे बेहतर है।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उप-कप्तान केएल राहुल तीसरे ही ओवर में मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लगातार दूसरे मैच में राहुल का बल्ला खामोश रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.