नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब कम होता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए, जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। वहीं 3 हजार 460 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 2,76,309 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
India reports 1,65,553 new #COVID19 cases, 2,76,309 discharges & 3,460 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry Total cases: 2,78,94,800 Total discharges: 2,54,54,320 Death toll: 3,25,972 Active cases: 21,14,508 Total vaccination: 21,20,66,614 pic.twitter.com/ARidVHcqv7 — ANI (@ANI) May 30, 2021
India reports 1,65,553 new #COVID19 cases, 2,76,309 discharges & 3,460 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry Total cases: 2,78,94,800 Total discharges: 2,54,54,320 Death toll: 3,25,972 Active cases: 21,14,508 Total vaccination: 21,20,66,614 pic.twitter.com/ARidVHcqv7
तीसरी लहर में दिल्ली हर दिन 45 हजार कोरोना केस के लिए रहे तैयार, पढ़ें IIT Delhi की ये रिपोर्ट
दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 21,14,508 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 91.25 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,54,54,320 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत दर्ज की गई है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हो गया है।
दिल्ली में बढ़ा Corona कर्फ्यू, अब 7 जून तक जारी रहेगी पाबंदियां
46 दिन बाद आज आए सबसे कम संक्रमण के रोज आने वाले नए मामले 46 दिनों में सबसे कम है। भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे। देश में कोरोना के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार पहुंच गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए थे। भारत ने चार मई को दो करोड़ संक्रमितों का गंभीर आंकड़ा पार किया था।
अनाथ बच्चों के मदद के लिये पीएम मोदी ने की कई घोषणा,जानें विस्तार से...
बीते 24 घंटे में 20,63,839 लोगों का हुआ टेस्ट- ICMR भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का दे पानी: दिल्ली सरकार
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत से अतिरिक्त...
ज्ञानवापी: सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के क्षेत्र की...
मथुरा की अदालत में अर्जी देकर शाही ईदगाह परिसर को सील करने की मांग
कांग्रेस के सामने ‘नव संकल्प’ के क्रियान्वयन की चुनौती
ज्ञानवापी प्रकरण मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश : अखिलेश यादव
‘AAP’ ने मुंबई में विलवणीकरण संयंत्र की योजना को घोटाला करार...
पंजाब : राजधानी में घुसने से रोकने पर किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा के...
ज्ञानवापी सर्वे : अधिवक्ता आयुक्त अजय मिश्रा पर अदालत ने गिराई गाज
मस्क ने 44 अरब डॉलर से कम कीमत में Twitter खरीदने के संकेत दिए