Thursday, Mar 30, 2023
-->
india reports 2,61,500 new covid19 cases within 24 hrs kmbsnt

देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर, 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा केस

  • Updated on 4/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर ने तांडव मचाया हुआ है। विभिन्न राज्यों में अस्पतालों से आने वाली तस्वीरें और आंकड़े डराने लगे हैं। वहीं कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 2 लाख 61  हजार 500 मामले सामने आए हैं। जो अब तक के सर्वाधिक आंकड़ें हैं। वहीं संक्रमण से ग्रसित 1501 लोगों ने दम तोड़ दिया है। 

देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1 करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से  1 करोड़ 28 लाख 09 हजार 643 लोग कोरोना वायसर को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब तक इस संक्रमण के कारण 1 लाख 77 हजार 150 अपनी जान गंवा चुके हैं। 

लंबे इंतजार के डर से लोग एकत्र होकर जा रहे हैं वैक्सीनेशन के लिए

देश में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन 
हालांकि बढ़ते संक्रमण के बीच देश में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। देश में अब तक 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। 

बढ़ते संक्रमम के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले साल एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी और उसे परास्त कर दिया था। इस बार भी वह हरा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हीं सिद्धांतों को तेजी से और आपसी सहयोग के साथ अपनाना होगा

फिर से लौटा Lockdown का दौर! घर में दुबके लोग और थम गई दिल्ली की सड़कें...

'बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जान लगा दें राज्य'
पीएम मोदी कहा कि मरीजों के लिए अस्पताल में बेड की कमी नहीं होनी चाहिए और राज्य इसके के लिए जी जान लगा दें। राज्यों से बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने और कोरोना के मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर दवाइयों की बढ़ती मांग के मद्देनजर देश के दवा निर्माता उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता जताई तथा अन्य दवाइयों की आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। 

ये भी पढ़ें:

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.