नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
India reports 2,63,533 new #COVID19 cases, 4,22,436 discharges and 4,329 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 2,52,28,996 Total discharges: 2,15,96,512 Death toll: 2,78,719 Active cases: 33,53,765 Total vaccination: 18,44,53,149 pic.twitter.com/75fXkY6Xjh — ANI (@ANI) May 18, 2021
India reports 2,63,533 new #COVID19 cases, 4,22,436 discharges and 4,329 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 2,52,28,996 Total discharges: 2,15,96,512 Death toll: 2,78,719 Active cases: 33,53,765 Total vaccination: 18,44,53,149 pic.twitter.com/75fXkY6Xjh
ड्राइव-इन वैक्सीनेशन शुरू करने वाला यूपी का पहला शहर बना नोएडा
भारत में रिकवरी रेट 84.25% केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 33,53,765 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 85.60 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,15,96,512 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत दर्ज की गई है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ।
कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ रही दिल्ली! अब तक पहले चरण में इतनों को लगा टीका
चार मई को पार किया 2 करोड़ का आंकड़ा देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...