नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार आसमान छू रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हो गई है। वहीं 3 हजार 876 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है।
India reports 3,29,942 new #COVID19 cases, 3,56,082 discharges and 3,876 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 2,29,92,517 Total discharges: 1,90,27,304 Death toll: 2,49,992 Active cases: 37,15,221 Total vaccination: 17,27,10,066 pic.twitter.com/tYoQlB5hQx — ANI (@ANI) May 11, 2021
India reports 3,29,942 new #COVID19 cases, 3,56,082 discharges and 3,876 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 2,29,92,517 Total discharges: 1,90,27,304 Death toll: 2,49,992 Active cases: 37,15,221 Total vaccination: 17,27,10,066 pic.twitter.com/tYoQlB5hQx
WHO ने कोरोना के भारतीय स्ट्रेन को बताया बेहद खतरनाक, कहा- तेजी से हो रहा है ट्रांसमिट
इसके अलावा एक दिन में 3,56,082 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,90,27,304 है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,03,756 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,27,10,066 हो गया है।
वैक्सीन के कंपोजिशन में कुछ बदलाव की जरूरत बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 की जो भी वैक्सीन विकसित की जा रही हैं, वे वायरस के नए वेरिएंट्स के खिलाफ भी न्यूनतम सुरक्षा अवश्य देंगी। ये वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी और कोशिकाओं की शाृंखला से एक बड़ा इम्यून रिस्पांस तैयार करती हैं। इसलिए वायरस में कोई भी बदलाव या म्यूटेशन वैक्सीन को पूरी तरह निष्प्रभावी नहीं कर सकता।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार नए स्ट्रेन पर प्रभावी क्षमता बढ़ाने के लिए इन वैक्सीन के कंपोजिशन में कुछ बदलाव कर इन्हें अपग्रेड करना पड़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन अभी सभी नए स्ट्रेन का डाटा लेकर उनके व्यवहार का अध्ययन कर रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी और वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं इनका वैक्सीन की प्रभावी क्षमता पर क्या प्रभाव है। यह प्रभाव अलग-अलग वैक्सीन पर अलग-अलग हो सकता है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां