Friday, Mar 31, 2023
-->
india-s-big-deal-with-abu-dhabi-bought-10-percent-in-oil-sector

तेल क्षेत्र में अबू धाबी के साथ भारत का बड़ा समझौता, इस कंपनी से खरीदी 10% हिस्सेदारी

  • Updated on 2/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री मोदी के यूएई दौरे के दौरान भारतीय कंसोर्टियम को तेल संसाधन में हिस्सेदारी मिली है। पब्लिक सेक्टर तेल प्रोडक्शन कंपनियों के बीच शनिवार को इसके आॅफशोर लोअर जैकम कंसेशन में 10 फीसदी की हिस्सेदारी मिली है।

मस्कट के शिव मंदिर में पूजा करने के बाद मस्जिद गए पीएम मोदी

इसमें ओएनजीसी (विदेश), भारत पेट्रो रिसोर्सेज, इंडियन ऑयल की कंसोर्टियम और अबू धाबी के नेशनल ऑयल कंपनी शामिल है। जिनके बीच 10 फीसदी भागीदारी को लेकर समझौता हुआ है। बता दें कि यूएई भारत को सबसे ज्यादा तेल की आपूर्ति करता है, जो भारत का दसवां सबसे बड़ा निवेशक है। यह समझौता 9 मार्च 2018 से लागू होगा, जिसकी अवधि 40 साल तक के लिए होगी। इस डील की कुल कीमत 3850 करोड़ है।

PM मोदी ने की अबूधाबी के शहजादे से मुलाकात, दोनों देश के बीच 5 समझौतों पर हस्ताक्षर

खबर के मुताबिक, लोअर जैकम तेल क्षेत्र से रोज 4 लाख बैरल तेल का उत्पादन होता है, 2025 तक इसे 4.5 लाख बैरल तक बढ़ा दिया जाएगा। अबू धाबी यूएई का हिस्सा है जो गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) का सदस्य है। पीएम अपने 4  दिन के दौर के बाद आज वापस भारत आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.