Monday, Jun 05, 2023
-->
india said check facts before commenting on farmer performance sohsnt

विदेशी हस्तियों को सरकार की नसीहत, Farmers Protest पर जांच- परख कर बोलें

  • Updated on 2/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत (India) ने किसानों के प्रदर्शन पर पॉप गायिका रिहाना (Rihanna) सहित विदेशों की मशहूर हस्तियों एवं अन्य लोगों की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि कृषि सुधारों के बारे में देश के किसानों के एक बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं और विरोध प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने की जल्दबाजी से पहले तथ्यों की जांच परख की जानी चाहिए।

Farmer Protest को ग्लोबल सेलिब्रिटीज का साथ, रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने किया ये

मशहूर हस्तियों को सख्त हिदायत
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'खास तौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही और न ही जिम्मेदाराना होती है।' विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना और स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया है।

Mia Khalifa ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, कहा- इंटरनेट मत बंद करो

भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने का प्रयास
मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत के संसद ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा सुधारवादी विधेयक पारित किया है। इसमें कहा गया है कि कुछ निहित स्वार्थी समूहों ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने का प्रयास किया। बयान में कहा गया है कि, 'हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि इन प्रदर्शनों को भारत के लोकतांत्रिक आचार और राजनीति के संदर्भ और सरकार के संबंधित किसान समूहों से गतिरोध दूर करने के प्रयासों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।' मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि हम अपील करते हैं कि ऐसे मामलों में कोई भी टिप्पणी करने की जल्दबाजी से पहले तथ्यों को परखना चाहिए और मुद्दों के बरे में उपयुक्त समझ बनानी चाहिए।

Rihanna ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना ने कहा- चुप रहो, हम तुम्हारी तरह बेवकूफ...

इन विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर किए ट्वीट
बता दें कि भारत में बीते 70 दिनों से जारी किसान आंदोलन को लेकर अब दुनियाभर के मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और भारत सरकार के खिलाफ अलग-अलग टिप्पणियां की जा रही हैं। इस क्रम में हॉलीवुड की पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) स्‍वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) काफी चर्चा में हैं। इन सभी हस्तियों ने बिना किसान आंदोलन के बारे में जाने अपने-अपने विचार रखे हैं, जिसको लेकर अब भारत ने हिदायत दी है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरेें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.