Monday, Oct 02, 2023
-->
india should try to get corona virus vaccines at affordable rate demands congress rkdsnt

कोरोना संकट : किफायती दर पर टीका हासिल करने की कोशिश करे भारत - कांग्रेस

  • Updated on 9/17/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कांग्रेस (Congress) नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि भारत को किफायती दर पर और शुरूआती दौर में टीका प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने हालांकि कहा कि सरकार को नए टीके की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभाव के बारे में ‘सतर्क रहना चाहिए क्योंकि इसका दीर्घकालिक दुष्प्रभाव भारत पर असर डालेगा। 

IPL 2020 : कोहली बोले- खाली स्टेडियमों को टीम ने किया स्वीकार

उच्च सदन में कोविड-19 महामारी मुद्दे पर हुयी चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आजाद ने कहा‘‘मेडिकल शब्दावली में ‘गोल्डन मंथ्स’ में मरीज को बचाने का प्रयास होता है लेकिन सरकार ने इस संदर्भ में यह समय बर्बाद किया। डब्ल्यूएचओ ने दिसंबर में चीन में रहस्यमय निमोनिया फैलने की चेतावनी दी थी लेकिन पडोस में होने के बाद भी सरकार चौकन्नी नहीं हुई जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्च में महामारी को लेकर चेताया था।‘‘ 

 कंगना ने फिर बोला जया बच्चन पर हमला, स्वरा भाष्कर उतरीं बचाव में

आजाद ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कई कंपनियां टीका विकसित करने में लगी हुयी हैं और वे परीक्षण के दूसरे और तीसरे चरण में हैं। यह टीका निकट भविष्य में आ जाएगा। इसमें 3-4 महीने या 6-8 महीने लग सकते हैं। आजाद ने कहा 'कोविड महामारी से निपटने के लिए इसके टीके के निर्माण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। टीका उत्पादकों के साथ सतत वार्ता जरूरी है। हमें सबसे आखिर में आपूर्ति हो सकती है। लेकिन हम इसके लिए अपना समय जाया नहीं कर सकते। हमें अपनी ओर से भी तैयारी करनी होगी।'

सुशांत मामला: NCB जांच दल का सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

उन्होंने कहा, 'कोविड के टीके का देश में विकास महत्वपूर्ण होगा। सुनिश्चित करें कि यह सर्वसुलभ हो। वैक्सीन की सुरक्षा के पहलू पर भी ध्यान देना होगा।' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य र्किमयों, सुरक्षाकर्मियों आदि पर भी खास ध्यान देना होगा जो सीधे खतरे की जद में आते हैं। आजाद ने कहा कि टीके के दुष्प्रभावों पर गहरी नजर रखनी होगी ताकि भारत को इसका गहरा नुकसान न होने पाए। यह भी देखना होगा कि महामारी को देखते हुए इस टीके का परीक्षण लंबा न ङ्क्षखचे। हमारी बडी आबादी युवा है जिसे हमें अधिक सावधानी से बचाना होगा। 

कोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज के आवासीय हिस्से खोलने के आदेश पर लगाई रोक

उन्होंने कहा कि कोविड - 19 से बचाव के लिए हर कोई बार बार साबुन का और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहा है। 'साबुनों का और सैनिटाइजर का उत्पादन हजार गुना बढ गया है। जाहिर है कि उनका मुनाफा भी बढा, अत: इन उत्पादों की कीमत आधी की जाए। साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी उपलब्ध हो।'

संसद परिसर में कृषि संबंधी विधेयकों की प्रतियां जलाईं 
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में कृषि से संबंधित विधेयकों की प्रतियां जलाईं और इनको वापस लेने की मांग की। कांग्रेस सांसदों गुरजीत सिंह औजला, डॉक्टर अमर सिंह, रवनीत बिट्टू और जसबीर गिल ने संसद परिसर में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवद्र्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 की प्रतियां जलाईं। 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसून सत्र के पहले दिन ये विधेयक लोकसभा में पेश किए थे। कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, ‘‘ये विधेयक किसान विरोधी हैं। सरकार को इन विधेयकों को तत्काल वापस लेना चाहिए। किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ये सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं।’’ कांग्रेस सांसदों ने विधेयकों की प्रतियां जलाने के साथ ही सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.