Friday, Jun 02, 2023
-->
india vs Bangladesh indian cricket team Harbhajan singh Sourav Ganguly Sanju Samson

उम्मीद है कि गांगुली चयन पैनल में बदलाव करेंगे, मजबूत लोगों की जरूरत: हरभजन सिंह

  • Updated on 11/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) को उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) मौजूदा चयन पैनल में ‘बदलाव’ करेंगे और ‘मजबूत लोगों’ को इसमें शामिल करेंगे। हरभजन सिंह हाल में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं दिए जाने के बावजूद भारत की टी20 टीम से बाहर किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 2-0 से हराया

 केरल के खिलाड़ी सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर जताई निराशा
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि वे उसके धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। चयन पैनल में बदलाव की जरूरत। मजबूत लोगों की जरूरत... उम्मीद करते हैं कि दादा (सौरव गांगुली) जो जरूरी है वह करेंगे।’’ हरभजन ने तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य कांग्रेस के शशि थरूर के ट्वीट का भी हवाला दिया। थरूर ने 25 साल के केरल के खिलाड़ी सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर निराशा जताई थी।

मयंक अग्रवाल के लिए खुल सकते हैं वनडे के दरवाजे, ये है वजह

चयन समिति प्रमुख को छह टेस्ट और 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का अनुभव
उन्होंने पूछा, ‘‘बिना मौका दिए बिना संजू सैमसन को बाहर किए जाने से बेहद निराश हूं। तीन टी20 मैचों में वह पानी लेकर गया और इसके बाद उसे बाहर कर दिया गया। वे उसकी बल्लेबाजी की परीक्षा ले रहे हैं या धैर्य की?’’ मौजूदा चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद हैं जिन्हें छह टेस्ट और 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का अनुभव है।

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया

सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में 112 रन बनाए
समिति के अन्य सदस्य देवांग गांधी, जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और गगन खोड़ा हैं। सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में केरल के लिए चार मैचों में 112 रन बनाए। वह अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले थे। 

comments

.
.
.
.
.