नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज से रांची में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 224 रन बना लिए है। फलहाल रोहित शर्मा (117 रन) और अजिंक्य रहाणे (83 रन) क्रीज पर मौजूद है। बता दें टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम ने मात्र 12 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गवा दिया। पहले विकेट के रूप में मयंक अग्रवाल को अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने आउट किया। अग्रवाल 10 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा को भी कैगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया और बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया। कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं खेल सकें और 12 रन बनाकर एरिक नॉर्टजे का शिकार हो गए।
Virat Kohli called it a no-brainer to bat first at the Toss #TeamIndia #INDvSA @Paytm 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3V4fKvcVWr — BCCI (@BCCI) October 19, 2019
Virat Kohli called it a no-brainer to bat first at the Toss #TeamIndia #INDvSA @Paytm 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3V4fKvcVWr
मेरे और ऋषभ पंत के बीच अच्छी समझ: ऋद्धिमान साहा
बता दें भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर हर विभाग में अपना दबदबा बनाया। उसने विशाखापत्तनम में 203 रन से जीत दर्ज की और फिर पुणे टेस्ट को पारी और 137 रन से जीतकर फ्रीडम ट्राफी फिर से हासिल की। विश्व चैंपियनशिप में भारत के अभी चार मैचों में 200 अंक हैं और उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर 140 अंकों की बड़ी बढ़त बना रखी है।
भारत की तरह लंबी पारियां खेलना चाहते हैं : डुप्लेसिस
कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अंतिम टेस्ट मैच में भी काफी कुछ दांव पर लगा है और उनकी टीम किसी भी तरह से ढिलायी नहीं बरतेगी। अंतिम टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम में बल्लेबाजी या गेंदबाजी में कोई खास कमजोरी नजर नहीं आती है। भारतीय शीर्ष क्रम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने लंबे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभायी है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में पहली बार पारी का आगाज करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाये।
तेंदुलकर को BCCI अध्यक्ष के रूप में गांगुली से अच्छी पारी की उम्मीद
बता दें कि भारत ने अब तक सीरीज में केवल 16 विकेट गंवाये हैं जबकि उसने दक्षिण अफ्रीका को दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह पस्त किया। इससे भारत के दबदबे का अनुमान भी लगाया जा सकता है। अब तक टॉस ने भी भारत का साथ दिया और अगर अंतिम टेस्ट मैच में सिक्का फाफ डुप्लेसिस का साथ देता है तो चीजें थोड़ा रोमांचक हो सकती हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कैगिसो रबाडा, वर्नोन फिलैंडर और एनरिच नॉर्टजे अब तक भारतीय तेज गेंदबाजों की तरह प्रभावी नहीं रहे हैं। उसके सीनियर स्पिनर केशव महाराज भी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के लिये भारतीय बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होगा।
भारत- PAK के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली ने कही ये बात
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत, शुभमन गिल में से।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), थेनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, रूडी सेकंड।
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल
मोदी डिग्री मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल पर हमलावर...
हाई कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल का सवाल- क्या देश को PM की शैक्षणिक...
पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया...
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...