Thursday, Mar 23, 2023
-->
india vs sri lanka: sri lanka''''s innings was reduced to 215 runs

India Vs Shri Lanka: श्रीलंका की पारी 215 पर सिमटी, कुलदीप- सिराज ने लिए 3- 3 विकेट

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत ने कुलदीप यादव (51/3) और मोहम्मद सिराज (30/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को 215 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत को यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिये 50 ओवर में 216 रन की जरूरत है।

श्रीलंका के लिये पदार्पण कर रहे नुवानिदु फर्नांडो ने अपने पहले ही मैच में अर्द्धशतक जड़ते हुए 63 गेंदों पर छह चौकों के साथ 50 रन बनाये, जबकि कुसल मेंडिस ने 34 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 34 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। मोहम्मद सिराज की गेंद पर अविष्का फर्नांडो (17 गेंद, चार चौके, 20 रन) के बोल्ड होने के बाद भी फर्नांडो और मेंडिस ने पारी की रफ्तार नहीं रुकने दी और पावरप्ले में 51 रन जोड़ लिये।

इसके पहले, श्रीलंंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शनाका ने टॉस के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह पहले बल्लेबाजी करने के लिये अच्छा विकेट है, और इस मैदान के आंकड़े भी यही बताते हैं। रन बनाना, शांत रहना और अपना स्वाभाविक खेल खेलना महत्वपूर्ण है।

टीम में दो बदलाव हैं, (दिलशान) मदुशंका और पथुम निसांका बाहर रहेंगे, नुवानिदु फर्नांडो पदार्पण करेंगे और लाहिरू कुमार टीम में वापस आयेंगे।' भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘मेरे मन में दोनों विचार थे। हमने पिछले मैच में जिस तरह बल्लेबाजी की उसे ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन मैदान को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का विचार था।

कुल मिलाकर हमें एक टीम के रूप में बेहतर होना है। जो हम पहले कर चुके हैं वह अतीत है। अब हमें आगे देखना है और बेहतर करना है।' ईडन गाडर्न पर अपना पहला दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा, ‘‘मुझे यहां खेलना पसंद है। दर्शक हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं जिससे मुझे संबल मिलता है। वह हालांकि बीत चुका है और मुझे नयी शुरुआत करनी है।

टीम में एक बदलाव है। पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए चहल को चोट लगी थी और वह अभी फिट नहीं हुए हैं, इसलिये कुलदीप यादव टीम में आये हैं।'

भारतीय एकादशः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका एकादशः अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनन्जय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालगे, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.