Saturday, Jun 03, 2023
-->
india-will-be-the-capital-of-diabetes-in-2045-if-we-do-not-exercise-restraint

सयंम नहीं बरता तो 2045 में भारत होगा मधुमेह की राजधानी 

  • Updated on 11/13/2021

नई दिल्ली, (टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के एंडोक्राइनोलॉजी कंसल्टैंट डॉ अनुपम बिस्वास ने बताया कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा मधुमेह रोगी भारत में हैं ओर एक अनुमान के मुताबिक, 2045 तक भारत चीन को पछाडक़र दुनिया की मधुमेह राजधानी बन जाएगा। 

डॉ अनुपम बिस्वास ने बताया कि अब कोविड-19 महामारी के बाद तथा स्टेरॉयड्स के अत्यधिक इस्तेमाल के चलते मधुमेह रोगियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। बहुत से ऐसे लोगों में भी मधुमेह का पता चला है जो इससे अनजान थे लेकिन कोविड-19 से प्रभावित होने के बाद इलाज के दौरान, यह रोग पकड़ में आया। वह प्रतिदिन 40 से 50 मधुमेह रोगियों को देखते हैं और उन्होंने पाया कि पुरुषों में टाइप-2 डायबिटीज की आशंका अधिक है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि महिलाओं में रजोनिवृत्ति से पूर्व तक (प्रीमेनोपॉजल) शरीर में बनने वाला हार्मोन इस्ट्रोजेन उनमें इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करता है, जो कि टाइप-2 मधुमेह में प्रमुख पैथोलॉजिकल विकार है।


 

comments

.
.
.
.
.