Saturday, Jun 10, 2023
-->
india win in historic day night test  beat bangladesh 2-0

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 2-0 से हराया

  • Updated on 11/24/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत (INDIA) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी 347 रन बनाकर घोषित कर दी है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धोनी की नहीं हुई वापसी

बांग्लादेश को 2-0 से हराया

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 195 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई और इस तरह भारत ने अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में जीत के साथ शुरूआत की। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने  74 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से उमेश यादव (Umesh yadav) ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए।  इस तरह से भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात का टेस्ट खेलने को लेकर कोहली ने कही ये बात

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत की स्थिति और मजबूत

बता दें कि भारत (INDIA) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच इंदौर में खले गए पहले टेस्ट में  भारत ने तीन दिन में ही बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) में भारत की ये लगातार 7वीं जीत है। इस जीत के बाद अंकतालिका में भारत के 360 अंक हो गए हैं। पहले से ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही भारतीय टीम की स्थिति और भी मजबूत हो गई है। 

डीडीसीए के उपाध्यक्ष पद से हटाए गए राकेश बंसल, ट्वीट कर दी जानकारी

टीमें:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

बांग्लादेश: इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, नईम हसनैन, अल अमीन हुसैन, अबु जाएद, इबादत हुसैन।

comments

.
.
.
.
.