Friday, Dec 01, 2023
-->
india won the first test by 318 runs bumrahs perfect punch rahane became man of the match

IND vs WI: भारत ने 318 रनों से जीता पहला टेस्ट, बुमराह का परफेक्ट पंच, रहाणे बने मैन ऑफ द मैच

  • Updated on 8/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच एंटीगा (Antigua) में खेले गए टेस्‍ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने चौथे दिन ही 318 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दिन का खेल शुरू हुआ तो अंजिक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) 102 (242) के शतक और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की 93 रन की पारी के दम पर भारत ने दूसरे सेशन में 343/7 पर पारी घोषित कर विंडीज को जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्‍य दिया।

सिंधु को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर PM मोदी और शाह सहित कई हस्तियों ने दी बधाई

बुमराह ने लिया पांच विकेट

मेजबान टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पांच विकेट हॉल के दम पर 100 रन पर ही ऑलआउट हो गई। वेस्‍टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में महज 26.5 ओवर बल्‍लेबाजी की। हालांकि आखिरी विकेट के लिए केमार रोच 38(31) और मिगुएल कमिंस 19(22) के बीच 50 रन की अहम साझेदारी बनी।

जडेजा पड़े महंगे

इस साझेदारी को तोड़ने में भारतीय गेंदबाजों को कुछ मशक्‍कत जरूर करनी पड़ी। रोच ने अपनी पारी में पांच छक्‍के भी लगाए। रोच की तेज पारी के कारण रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने चार ओवरों में 10 से अधिक की इकॉनमी से 42 रन लुटा दिए।

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीत हासिल कर #pvsindhu ने रचा इतिहास

हाणे-विहारी के बीच 135 रन की साझेदारी

मैच के चौथे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) अपने कल के स्‍कोर 51 रन में बिना कोई इजाफा किए ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हनुमा विहारी और अजिंक्‍य रहाणे के बीच 135 रनों की अहम साझेदारी बनी। दूसरे सेशन में रहाणे ने अपना शतक पूरा किया। रहाणे के आउट होने के बाद कप्‍तान पारी घोषित करना चाहते थे, लेकिन हनुमा विहारी उस वक्‍त 80 रन पर खेल रहे थे। कप्‍तान ने उन्‍हें शतक बनाने का मौका दिया। हालांकि वो सात रन से अपने टेस्‍ट करियर के पहले शतक से चूक गए।

वेस्‍टइंडीज ने सात ओवर में गंवाए 5 विकेट

चाय काल से ठीक पहले वेस्‍टइंडीज की टीम बल्‍लेबाजी के लिए आई। महज 7.3 ओवर बल्‍लेबाजी करने में ही मेजबान टीम ने अपने प्रमुख पांच बल्‍लेबाजों के विकेट गंवा दिए। चाय काल तक वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 15/5 था। आखिरी सेशन में भी टीम की स्थिति में कुछ खास सुधार नहीं आया और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। क्रेग ब्रेथवेट 1, जॉन कैंपबेल 7, शमर ब्रूक्स और डेरेन ब्रावो 2-2 रन बनाकर आउट हुए। शिमरोन हेटमेयर ने 1, रॉस्‍टन चेज ने 12, शाई होप ने 2, जेसन होल्‍डर ने 8 रन का योगदान दिया।

जेटली को था क्रिकेट से खास लगाव, DDCA और BCCI के लिए निभाई अहम भूमिका

रहाणे बने मैन ऑफ द मैच

अजिंक्‍य रहाणे ने पहली पारी में भी 81 रन का योगदान दिया था, जिसके चलते उन्‍हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। पहली पारी में भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था। इशांत को दूसरी पारी में तीन और मोहम्‍मद शमी को दो विकेट मिले।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.