Saturday, Jun 10, 2023
-->
indian-army-statement-on-india-china-face-off-south-of-pangong-prsgnt

भारत ने खोल दी चीनी दावों की पोल, PLA ने चलाई थीं उकसाने के लिए गोलियां

  • Updated on 9/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इस बारे में भारत की तरफ से कहा गया है कि चीन लगातार बातचीत जारी होते हुए भी अपनी हरकतों और समझौते का उल्लंघन कर रहा है। भारत ने आरोप लगाया है कि चीन एक के बाद एक भड़काऊ कदम उठा रहा है। 

इतना ही नहीं, भारत की तरह से जारी बयान में कहा गया है कि 7 सितंबर को चीनी सैनिकों ने हमारी एक फॉरवर्ड पोजीशन में घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन जब भारतीय सैनिकों की तरफ से चीनियों को रोका गया तो चीनी सैनिकों ने दवाब बनाने के लिए कुछ राउंड फायर कर दिए। लेकिन भारतीय सैनिकों ने अपना संयम नहीं खोया और शांति का परिचय देते हुए कोई भी जवाबी कदम नहीं उठाया। 

तिब्बती कमांडर की शहादत सभा में पहुंचे राम माधव, चीन नीति में बदलाव के संकेत!

दोगला चीन
वहीं, चीन में उनके वेस्टर्न थिएटर कमांड ने गलत बयान जारी करते हुए अपने लोगों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है। चीन में ये हालात तब हैं जब चीन और भारत के बीच सैन्य वार्ता जारी है।

चीन की ये हरकत उनके दोहरे रवैये को दर्शाती है। भारत मामले को शांत करना चाहता है लेकिन चीन इसे बढ़ावा दे रहा है, लगातर मसले को भड़काने की कोशिश कर रहा है।

चीन ने लद्दाख सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, 1000 सैनिक, 100 गाड़ी और मिसाइलें, देखें Video

देर रात जारी किया बयान
7 सितंबर को सीमा पर हुई फायरिंग को लेकर चीनी रक्षा मंत्रालय, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रवक्ता कर्नल झांग शुइली की ओर से देर रात बयान जारी कर कहा गया कि भारती सैनिकों की ओर से कथित तौर पर उकसाने के बाद चीनी सैनिकों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई है। 

शुइली ने कहा कि यह एक गंभीर सैन्य उकसाने वाला मामला है और बहुत बुरा नेचर है, हम भारतीय पक्ष से अनुरोध करते हैं कि वह खतरनाक कार्रवाई को तुरंत रोके। क्रॉसलाइन कर्मियों को तुरंत वापस लें, फ्रंटलाइन सैनिकों को सख्ती से रोके और उन कर्मियों को सख्ती से जांच और दंडित करें जिन्होंने फायरिंग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर से ना हो।

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.