नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्रिटिश हाईकोर्ट ने माल्या को बड़ा झटका देते हुए 13 भारतीय बैंकों के संघ की याचिका पर उसकी लंदन स्थित संपत्तियों की तलाशी लेने और उन्हें जब्त करने की अनुमति दे दी है। अब खबर है कि वसूली के लिए ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियां भी भारतीय बैंकों का साथ देंगी।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अरिजित बसु ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर बकायों की अधिकतम वसूली के लिए भारतीय बैंक ब्रिटेन की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
माल्या भारत से भाग कर ब्रिटेन में रह रहे हैं। वहां की एक अदालत ने वहां उनकी संपत्तियों की जांच करने तथा उन्हें जब्त करने का अधिकार दे दिया है।बसु ने अनुसार, ‘‘ हम अदालत के आदेश से काफी खुश हैं। हमें उम्मीद है इस तरह के आदेश से हम संपत्तियां को वसूल लेंगे।’’
वसूले गए 963 करोड़
बसु ने कोई आंकड़ा दिये बिना कहा , ‘‘ हमें उम्मीद है कि हमारे बकाए की ठीक - ठाक वसूली हो जाएगी। ’’ माल्या के खिलाफ देश के अंदर वसूली की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी संपत्तियों की नीलामी कर बैंकों के समूह के 963 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं।
विजय माल्या को लंदन में बड़ा झटका, कोर्ट ने संपत्ति सीज करने की दी इजाजत
उचित बल का भी प्रयोग
उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइंस को 13 बैंकों के समूह ने ऋण दिया था। भारतीय स्टेट बैंक की इसमें सर्वाधिक हिस्सेदारी है। ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने हल में एक आदेश में माल्या से रिण वसूल के लिए भारतीय बैंकों के पक्ष में महत्वपूर्ण ओदश जारी किए। इसके तहत वसूली की कार्रवाई के लिए अधिकारी और एजेंट माल्या के लंदन स्थित ठिकानों में प्रवेश कर सकते और जरूरत पड़ने पर उचित बल प्रयोग भी कर सकते हैं।
शिवसेना ने लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की मौत पर चुप्पी को लेकर उठाए सवाल
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के कहानी संग्रह ‘भीड़ साक्षी है’ पर हुई परिचर्चा
तमिलनाडु में गरजे शाह, कहा- स्टालिन और सोनिया को अपने लाड़ले की...
राहुल गांधी बोले- भाजपा के शासन में बढ़ी अमीरी-गरीबी की खाई
मन की बातः प्रधानमंत्री ने हरिद्वार कुंभ से जोड़ा जल संरक्षण का संदेश
केरल में कांग्रेस प्रभारी अनवर बोले- श्रीधरन का भाजपा में शामिल...
पाकिस्तान ने 17 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया, भारतीय विदेश...
पेपर लीक होने के बाद सेना ने रद्द की भर्ती परीक्षा, उठे सवाल
फिर गुलाम नबी आजाद हुए मोदी के मुरीद, कहा- वे खुद को गर्व से कहते है...
टिकटॉक स्टार Sucide Case: महाराष्ट्र के वन मंत्री ने सौंपा इस्तीफा,...