Tuesday, May 30, 2023
-->
indian-national-lok-dal-supported-farmers-bharat-bandh-phogat-khap-also-in-field-rkdsnt

किसानों के भारत बंद को इंडियन नेशनल लोकदल ने दिया समर्थन, फोगाट खाप भी मैदान में

  • Updated on 12/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के आठ दिसंबर के भारत बंद को इंडियन नेशनल लोकदल ने अपना समर्थन दिया है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदर्शनकारी किसानों को उसी दिन समर्थन देने का ऐलान किया था जिस दिन यह आंदोलन शुरू हुआ था। 

गैस मूल्य निर्धारण में नए प्रावधानों से रिलायंस, अन्य कंपनियों की होगी बल्ले-बल्ले!

चौटाला ने कहा, ‘इंडियन नेशनल लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिला कर इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिये संघर्ष करेगा ताकि केंद्र सरकार किसानों पर थोपे गये इस काले कानून को वापस लेने के लिये मजबूर हो जाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने भारत बंद को पूरा समर्थन देने का निर्णय किया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय ने कहा कि वह नौ दिसंबर को टिकरी सीमा पर जायेंगे और किसान नेताओं से बातचीत करेंगे।

राहुल गांधी ने किसानों के भारत बंद के जरिए साधा अदानी-अंबानी पर निशाना

फोगाट खाप ने ‘भारत बंद’ को सफल बनाने का आह्वान किया 
केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये ‘भारत बंद’ को फोगाट खाप ने सफल बनाने का आह्वान किया है। फोगाट खाप द्वारा सोमवार को आयोजित सर्वखाप सर्वजातीय बैठक में ‘भारत बंद’ को सफल बनाने का आह्वान करते हुए दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया। 

कांग्रेस का किसानों के ‘भारत बंद’ को समर्थन, देशभर में करेगी प्रदर्शन

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप द्वारा जिले की खापों और सामाजिक संगठनों की बैठक का आयोजन किया गया। फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बंद में सहयोग करने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि इस बंद को सफल बनाने के वास्ते बड़ी संख्या में लोग दिल्ली सीमा की ओर कूच करेंगे। 

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के आधारशिला समारोह की दी इजाजत

इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी और अब नौ दिसम्बर को फिर से वार्ता होगी। सितंबर में लागू तीनों कृषि कानूनों को सरकार ने कृषि क्षेत्र में बड़ा सुधार करार दिया है। वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नये कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था को समाप्त कर देंगे।

मोदी सरकार ने किसानों के ‘भारत बंद’ के लिए राज्यों को जारी किया देशव्यापी परामर्श

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.