Wednesday, Mar 22, 2023
-->
indian origin priti patel appointed as new home minister of britain

ब्रिटेनः बोरिस कैबिनेट में गृहमंत्री बनीं भारतवंशी प्रीति पटेल, PM मोदी की हैं बड़ी फैन

  • Updated on 7/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल (Priti Patel) को गृहमंत्री बनाया गया है। बता दें प्रीति से पहले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद (Sajid Javid) ब्रिटेन के गृहमंत्री थे, जो अब वित्त मंत्रालय संभालेंगे। वहीं प्रीति ऐसी पहली भारतीय हैं, जो इस पद पर काबिज हुई हैं। 47 वर्षीय प्रीति ब्रिटेन (Britain) में ब्रेग्जिट को लेकर थेरेसा मे की नीतियों की आलोचक थीं। उन्हें कंजरवेटिव पार्टी(Conservative Party) के सबसे चर्चित चेहरों में से एक माना जाता है।

जिस ब्यूटी क्वीन के लिए छोड़ी थी मलेशिया की बादशाहत, उसे दिया ट्रिपल तलाक, वजह कर देगी हैरान

कैबिनेट से देना पड़ा था इस्तीफा
प्रीति उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बिना किसी अधिकारी को जानकारी दिए इजरायल की यात्रा की थी और इसी कारण प्रीति को थेरेसा मे (Theresa May) की कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। बता दें प्रीति अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए इजरायल (Israel) गईं थीं। जहां उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) सहित कई अधिकारियों से मुलाकात की थी। प्रीति की इजरायल के प्रधानमंत्री से इस मुलाकात को राजनायिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना गया, जिसके चलते उन्हें इंटरनेशनल डिवेलपमेंट सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Image result for प्रीति पटेल

देखें हैरत में डालने वाला Video, खुद सचिन ने शेयर कर पूछा- बल्लेबाज आउट या नॉट आउट

काम करने का है इंतजार
पूर्व में विवादों के चलते अपना पद छोड़ने के बाद अब ब्रिटेन की गृहमंत्री बनाए जाने को प्रीति पटेल की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। गृहमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) द्वारा गृहमंत्री बनाए जाने पर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे बेसब्री से इंतजार है उस दिन का जब मैं गृह मंत्रालय के साथ काम करूंगी और नेशनल सेक्यूरिटी, पब्लिक सेफ्टी और सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए अपने देश को तैयार कर सकूं।'

Image result for प्रीति पटेल

यह है यार्कर मैन लसिथ मलिंगा के क्रिकेट में कुछ अनोखे रिकार्ड्स

गुजरात से रखती है ताल्लुक
प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की काफी बड़ी प्रशंसक हैं। कई बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं। बता दें प्रीति पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के गृह राज्य गुजरात से ही ताल्लुक रखती हैं, उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं, जो कि युगांडा(Uganda) चले गए थे और इसके बाद वह लंदन चले गए, जहां प्रीति पटेल का जन्म हुआ। प्रीति कंजरवेटिव पार्टी के लिए 'बैक बोरिस' अभियान की सदस्य भी रही थीं, जिसके चलते पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि उन्हें बोरिस जॉनसन कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.