Monday, Dec 11, 2023
-->
indian overseas bank to sell general insurance product of sbi general insurance rkdsnt

SBI जनरल इंश्योरेंस के साधारण बीमा उत्पाद को बेचेगी इंडियन ओवरसीज बैंक

  • Updated on 3/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के साथ बैंक बीमा करार किया है। इसके तहत आईओबी द्वारा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साधारण बीमा उत्पादों की बिक्री की जाएगी। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने सोमवार को बयान में कहा कि वह इस गठजोड़ के जरिये आईओबी के ग्राहकों को साधारण बीमा और नवोन्मेषी उत्पाद उपलब्ध कराएगा। 

अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार बने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर

चेन्नई मुख्यालय वाले आईओबी की देशभर में 3,200 से अधिक शाखाएं है। इसके अलावा बैंक की उपस्थिति विदेशी बाजारों में भी है। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी सी कंडपाल ने कहा, ‘‘आईओबी की तमिलनाडु क्षेत्र में व्यापक पहुंच से यहां के ग्राहकों को व्यापक उत्पादों का वितरण किया जा सकेगा। इस गठजोड़ के तहत हम गहन शोध वाले उपभोक्ता अनुकूल उत्पाद आईओबी के ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे।’’ 

आत्मनिर्भरता की आड़ में किसानों को कंपनी-निर्भर बनाना चाहती है मोदी सरकार : कांग्रेस

आईओबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि हम दक्षता से इसे आपसी लाभ का दीर्घावधि का संबंध बनाएंगे। इससे हमारे ग्राहकों तक बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी।’’ 

ममता ने पूछा- क्या चुनाव तारीखें मोदी, शाह के सुझावों के मुताबिक घोषित की गईं?

 

 

 

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.