Saturday, Sep 30, 2023
-->
indian social app chingari 5 lakh downloads in just 72 hours chinese app tiktok pragnt

TikTok को टक्कर देगा ये Made in India ऐप, 72 घंटे में पांच लाख लोगों ने किया डाउनलोड

  • Updated on 6/22/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्वी लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई भारत (India) और चीन (China) के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान (Indian Army) शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा है। इस बीच चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) की प्रतिस्पर्धी भारतीय ऐप चिंगारी (Chingari) ने दावा किया कि 72 घंटो के भीतर उसकी ऐप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए हैं। 

गलवान घाटी में आखिर क्यों चीनी बजाया करते थे लता-रफी के गाने, जानिए ये किस्सा

चाइनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम तेज
गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन (India- China) के संघर्ष के बाद देशभर में चीनी ऐप और उत्पादों का बहिष्कार जारी है। चिंगारी ऐप के डेवलपरों ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में उपयोक्ता भारत में बनी ऐप को अपना रहे है। ऐप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही है। गलवान घाटी के संघर्ष में पिछले सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।     

राहुल गांधी ने पूछा- सीमा पर सैनिकों को मारा, फिर मोदी की प्रशंसा क्यों कर रहा चीन?

गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी की मांग Top पर
डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने एक बयान में कहा, 'पिछले 72 घंटों में हमारी एप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए। चिंगारी का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है।' उन्होंने दावा किया कि गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी की मांग सबसे ऊपर बनी हुई है। यह मित्रों एप से आगे पहले ही निकल चुकी है। मित्रों भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो एप का भारतीय संस्करण है। 

नड्डा के पलटवार पर कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना बंद करे BJP

20 भारतीय जवान शहीद
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना (Indian Army) के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं चीन के भी 40 से ज्यादा जवान घायल हैं और मारे गए हैं। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है। चीन की ओर से उनके नुकासान को लेकर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। चीन का आरोप है कि भारत लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लांघने की कोशिश कर रहा है, जिसके कारण ये विवाद हुआ है। हालांकि भारतीय सेना किसी भी प्रकार तय नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। वहीं कई राजनीतिक दल अब केंद्र की मोदी सरकार से सीमा पर हो रहे विवाद को लेकर प्रश्न कर रहे हैं।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.