Saturday, Sep 30, 2023
-->
indian-soldiers-directed-to-remove-89-apps-threat-of-information-leaking-prshnt

भारतीय सैनिकों को Facebook समेत 89 ऐप्स हटाने का निर्देश, सूचनाओं के लीक होने का है खतरा

  • Updated on 7/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को अपने स्मार्टफोन से फेसबुक, ट्रूकॉलर, टिक टॉक और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स डिलीट करने के लिए कहा है। फोन में इन सभी ऐप्स के होने से सूचनाओं के लीक होने की आशंका है, इसलिए इन सभी ऐप्स को फोन से हटाने के लिए कहा गया है। सेना सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों को हाल ही में जारी किए गए निर्देशों में डेली हंट न्यूज़ के साथ टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे वेटिंग ऐप और गेम्स में पब्जी को भी हटाने के लिए कहा गया है।

मोदी सरकार के खिलाफ 7 दिनों का विरोध प्रदर्शन करेगा RSS से जुड़ा मजदूर संघ 

हाल ही में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध
गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में 59 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित किया है, जिन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर ने भारत में हटा दिया है। अब भारत के सभी एंड्रॉयड और एप्पल फोन इस्तेमाल करने वालों के पास यह एप्स नहीं पहुंच सके हैं। भारत नेट यूसी ब्राउजर, टिक टॉक, शेयरइट और भी चैट समेत 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। सरकार का कहना है कि यह ऐप्स देश की संप्रभुता अखंडता और सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह से ग्रस्त थे।

जम्मू कश्मीर : आतंकियों ने की भाजपा नेता की हत्या, हमले में पिता-भाई की भी मौत

सुरक्षित के मद्देनजर लिया गया फैसला
बता दें कि भारत और चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन के हाथों से भारत पर धुआंधार ऑनलाइन बमबारी भी की थी। 1 से 10 जून के बीच 10 करोड़ भारतीयों को ईमेल और 24 करोड़ लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए। हैकर्स का इरादा इन फर्जी संदेशों के जरिए कंप्यूटर और मोबाइल में सुरक्षित जगह को क्षति पहुंचाने तथा नेट बैंकिंग में सेंधमारी कर रहा है। शायद यही वजह है कि सैनिकों को डाटा की सेंधमारी से बचाने के लिए कुछ ऐप को इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.