Thursday, Sep 28, 2023
-->
indian stock market sensex and nifty tuesday 4th february 2020

सेंसेक्स 917 अंक की छलांग के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

  • Updated on 2/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बंबई शेयर का सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 917 अंक की लंबी छलांग से अपने बजट पूर्व स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में स्थिरता से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बाजार में जोरदार उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 917.07 अंक या 2.30 प्रतिशत की छलांग के साथ 40,789.38 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 40,818.94 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।  

एक इंजन के भरोसे पूरी अर्थव्यवस्था को खींचना असंभव: निर्मला सीतारमण

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) 271.75 अंक या 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,979.65 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर सबसे अधिक 7.97 प्रतिशत चढ़ गया। आईटीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर बजाज आटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट रही।  

मोदी सरकार ने UIDAI के लिए बजटीय आवंटन बढ़ाकर 985 करोड़ रुपये किया

विश्लेषकों ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस को काबू किए जाने के प्रयासों तथा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54.97 डॉलर प्रति बैरल पर था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 71.22 प्रति डॉलर पर चल रहा था।  

comments

.
.
.
.
.