Friday, Jun 02, 2023
-->
indian television actor hitten ttejwani exclusive interview aljwnt

Exclusive: को-स्टार से लाइफ पार्टनर कुछ ऐसे बने थे हितेन-गौरी, जानिए उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी

  • Updated on 5/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी सीरियल से लोगों का दिल जीतने वाले हितेन तेजवानी (Hitten Ttejwani) लोगों के साथ-साथ डायरेक्टर्स के भी फेवरेट रहे हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर कई बड़े टीवी शो अपने नाम किए जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई। दर्शकों के फेवरेट हितेन ने लॉकडाउन के दौरान पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की और टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ खुद से भी जुड़ी कई बातों से पर्दा उठाया।

हितेन ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि कैसे वो एक आम लड़के से टीवी की दुनिया के हीरो बन गए। हितेन ने ये भी बताया कि कैसे वो बिग-बॉस का हिस्सा बने। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ हितेन ने अपनी लव लाइफ भी शेयर की और बताया कि कैसे वो और गौरी को-स्टार से लाइफ पार्टनर बने। इसके अलावा मौजूदा हालात पर बात करते हुए हितेन ने अपनी लॉकडाउन लाइफ से जुड़ी कई खास बातें भी शेयर की।

comments

.
.
.
.
.