Saturday, Dec 02, 2023
-->
indian-websites-not-accessible-in-china-as-xi-jinping-govt-blocks-vpn-prsgnt

अपने ही लोगों को धोखे में रख रहा है चीन, सच छिपाने के लिए भारतीय वेबसाइट्स को कर दिया है ब्लॉक

  • Updated on 6/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत सरकार ने चीन की 59 मोबाइल एप्स को भारत में बैन कर दिया है। इनमें सबसे फेमस एप टिकटॉक भी शामिल है। इस बैन के बाद चीन में हंगामा मचा हुआ है। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए, ट्विटर के जरिए भारत के लगाए बैन के बारे में पता लग रहा है।

चीन के परेशान लोग ऑनलाइन, वेबसाइट पर भारत में क्या चल रहा है, जानना चाहते हैं, देखना चाहते हैं लेकिन चीन ने अब अपने देश में भारत के टीवी चैनलों और न्यूज़ वेबसाइट्स को ब्लॉक कर न शुरू कर दिया है।

भारत में चीनी एप पर बैन लगाने से चीन को लगेगा आर्थिक झटका, होगा इतना नुकसान

दरअसल, चीनी सरकार बेहद चालाक है और इस बैन के बाद वो सख्ती बरत रही है। चीनी सरकार नहीं चाहती कि चीन की जनता उनका सच देखे इसलिए चीनी सरकार ने भारत की सभी ऑनलाइन वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है।

लेकिन वीपीएन के जरिए भारत की न्यूज़ वेबसाइट खोली जा सकती हैं। वीपीएन एक ऐसा शक्तिशाली टूल है जिसके जरिए कोई भी ब्लॉक की गई साइट्स को देखा जा सकता है। लेकिन चीन यहां भी एक कदम आगे हैं। चीन ने वीपीएन को भी बंद करने के लिए एक ऐसा फायरवॉल बनाया है, जो वीपीएन को भी ब्लॉक कर सकता है।

चीन से इम्पोर्ट करना बंद करेगा भारत! लेकिन भारत की चीन पर निर्भरता आती है आड़े

दरअसल, चीन दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप के लिए पहले से बदनाम है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर पहले से ही रोक लगाई हुई है और सरकार कई ऐसी एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करती है जिससे उनके देश के लोग दूसरे देशों की वेबसाइट्स को खोल नहीं पाते हैं।

जैसे- कोई भी देश अगर चीन से जुड़ी हुई भी नकारात्मक खबर छापता है या चलाता है तो स्क्रीन ब्लैक हो जाती है या होम पेज पर जाकर खुलती है।

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.