नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) आखिरकार गुलाबी रंग में रंगने जा रहा है और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट कोहली (Virat kohli) की टीम का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा।
The city turns pink on the pink test .. well done @bcci and @cab pic.twitter.com/6iwSgitzGQ — Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 20, 2019
The city turns pink on the pink test .. well done @bcci and @cab pic.twitter.com/6iwSgitzGQ
अश्विन को उम्मीद, टेस्ट क्रिकेट के लिए नई शुरुआत होगा दिन-रात्रि टेस्ट
अभी तक दुनिया भर में दिन रात के 11 टेस्ट खेले जा चुके हैं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अगुवाई में बीसीसीआई (BCCI)ने गुलाबी गेंद से यह टेस्ट कराने का अभूतपूर्व फैसला लिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टेस्ट में दर्शकों की रूचि फिर जगाने के लिये सात साल पहले इसे मंजूरी दे चुकी है । गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भी काफी कम समय में इस दिन रात के टेस्ट के लिये मना लिया। अभी तक दुनिया भर में दिन रात के 11 टेस्ट खेले जा चुके हैं। चार साल पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला दिन रात का टेस्ट खेला गया था।
8 दिन में तैयार होती है 1 एस.जी. गुलाबी गेंद
पहले चार दिन के पूरे टिकट बिके आस्ट्रेलिया ने पिछले साल वहीं पर दिन रात का टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा था लेकिन भारत राजी नहीं हुआ था। इसकी वजह एसजी गुलाबी गेंद थी जिसे सूर्यास्त के बाद देखना कठिन होता है। इस पर अगर ओस की भूमिका हो तो गेंदबाजों की दिक्कत बढ जाती है। गांगुली और कोहली हालांकि इसके लिये तैयार हो गए। मौजूदा भारतीय कप्तान को इसके लिये हां कहने में सिर्फ तीन सेकंड लगे। अभी तक टेस्ट की तैयारी शानदार रही है। पहले चार दिन के पूरे टिकट बिक चुके हैं जो दूधिया रोशनी में मैच कराने का लक्ष्य भी था।
मयंक अग्रवाल के लिए खुल सकते हैं वनडे के दरवाजे, ये है वजह
भारतीय टीम घरेलू श्रृंखला में लगातार 12वीं जीत की तैयारी में इस पूरी हाइप के बीच भारतीय टीम घरेलू श्रृंखला में लगातार 12वीं जीत की तैयारी में है। खिलाडियों के लिये हालांकि चुनौती जल्दी सूर्यास्त होने पर ओस के प्रभावों से निपटने की होगी। यह भी देखना होगा कि गुलाबी गेंद से खिलाड़ी कैसे खेलते हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने इस मैच को दर्शकों के लिये एक मेले की तरह बनाने के पूरे प्रबंध किये हैं। गुलाबी गेंद शुभंकर, मैच में गेंद देने के लिये सेना के पैराट्रूपर, जानी मानी खेल और राजनीतिक हस्तियों को न्यौता इसमें शामिल है।
मोहम्मद शमी और मयंक टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
प्रधानमंत्री शेख हसीना के आने की भी उम्मीद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के आने की भी उम्मीद है। मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी की शानदार तेज गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था। इनके अलावा रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल शानदार फार्म में हैं ही। तेज गेंदबाजों ने इंदौर में 14 विकेट लिये और वे ईडन गार्डन पर भी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। भारत के कुछ खिलाडिय़ों को गुलाबी गेंद का अनुभव है जिन्होंने दूधिया रोशनी में दलीप ट्राफी के मैच खेले हैं।
विराट कोहली बोले- यह देखना रोचक होगा कि ओस में पुरानी गुलाबी गेंद कैसी रहती है
बांग्लादेशी टीम हालांकि पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी। इंदौर में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लचर साबित हुई थी। सिर्फ मुशफिकुर रहीम ही 50 से अधिक रन बना सके थे। शाकिब अल हसन के निलंबन के बाद कप्तानी संभाल रहे मोमिनुल हक दबाव का सामना नहीं कर पा रहे हैं।
टीमें : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल। बांग्लादेश: मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मेहिदी हसन, नईम हसन, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन, मुसद्दक हुसैन, शादमान इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद, इमरूल कायेस, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजूर रहमान।
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...