Friday, Jun 02, 2023
-->
indias-foreign-exchange-reserves-soar-to-record-493-billion-prsgnt

कोरोना महामारी के बीच देश के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में हुई बढ़ोत्‍तरी, 487 अरब डॉलर तक पहुंचा

  • Updated on 6/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना महामारी के बीच देश का विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त हुई है। बताया जा रह है कि 15 मई के समाप्त होने तक विदेशी फंड 1.73 अरब डॉलर से बढ़कर 487.04 अरब डॉलर हो गया। अनुमान है कि यह 12 महीनें के इम्पोर्ट के बराबर है।

इस बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से आंकड़े जारी किए गये हैं। इन आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल से 15 मई के बीच देश के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 9.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

देश को आत्मनिर्भर बनाने को ठोस उपाय की बजाए जुमले गढ़ रही मोदी सरकारः सिब्बल

8 मई को खत्म हुए हफ्ते आर यह 485.31 अरब डॉलर था और 6 मार्च को खत्म होने वाले हफ्ते में यह अपने सबसे ज्यादा ऊँचे स्तर 487.23 अरब डॉलर पर था।

दरअसल, इस समय के बीच हुई बढ़ोतरी का मुख्य कारण फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) बढ़ना है। पूरे फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में फॉरेन करेंसी एसेट्स का मुख्य हिस्सा शामिल होता है और आरबीआई के आंकड़ों की माने तो इस दौरान फॉरेन करेंसी एसेट्स 1.12 अरब डॉलर से बढ़कर 448.67 अरब डॉलर हो गया।

राजीव बजाज को राहुल गांधी से बात न करने की मिली थी नसीहत

फॉरेन करेंसी एसेट्स में अमेरिकी डॉलर के अलावा यूरो, पौंड और येन जैसी कर्रेंसी भी शामिल हैं। वहीँ, इस दौरान देश में मौजूद गोल्ड रिज़र्व 61.6 करोड़ डॉलर से बढ़कर 32.91 अरब डॉलर हो गया।

इसके साथ ही समीक्षा किए जाने वाले समय के दौरान देश को इंटरनेशनल मोनेट्री फंड से मिले स्पेशल ड्राइंग राईट 20 लाख डॉलर से बढ़कर 1.42 अरब डॉलर हो गया।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.