Saturday, Jun 03, 2023
-->
indiavsbangladesh-india-vs-bangladesh-asia-cup-super-four

#INDvBAN: महा मुकाबले के लिए स्टेडियम के बाहर लगा समर्थकों का जमावड़ा

  • Updated on 9/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एशिया कप 2018 का असली रोमांच आज यानी 21 सितंबर से शुरू हो गया है। रोमांच इसलिए क्योंकि आज से ही एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला शुरू हो गया है। इस मुकाबले में एशिया की टॉप 4 टीमें सेमी फाईनल में प्रवेश करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। सुपर-4 का पहला मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं। 

भारत और बांग्लादेश के बीच कुछ देर में शुरू होने वाले महा मुकाबले का उत्साह दर्शकों में देखते ही बनता है। इस मैच का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में भारत और बांग्लादेश के प्रशंसक पहुंच रहे है। बता दें कि दुबई में बड़ी संख्या में भारत और बांग्लादेश के नागरिक रहते हैं और वहां काम के सिलसिले में जातें हैं।

खेल रत्न पर पहलवान बजरंग पुनिया ने ठोका दावा, हट न जाए कोहली का नाम

अब जब की एशिया कप 2018 का आयोजन दुबई में हो रहा है तो वहां रहने वाले दोनों टीमों के  फैंस कैसे खुद को इस मैच को देखने से रोक सकते हैं। भारतीय समया अनुसार मैच शाम 5 बजे से शुरू होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में फैंस अपने-अपने देश का झंडा लेकर पंहुचे हैं। कुछ ऐसा ही हाल भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था।

इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा अफगानिस्तान की टीम ने हैरान किया है। कमजोर माने जाने वाली अफगानिस्तान टीम ने श्री लंका जैसी मजबूट टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सबको चौंका दिया है। गुरूवार को अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ। उस मैच में जो हुआ कोई सोच भी नहीं सकता था। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा कर यह साबित कर दिया कि उस हल्के में लेना विरोधी टीम को भारी पड़ सकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.