Wednesday, Dec 06, 2023
-->
indvnz test match 2020 india score 85 run and lost 2 wicket

IND vs NZ: टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने की ठोस शुरुआत

  • Updated on 2/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 63 रन बनाए है। भारत (India) ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां अपनी पहली पारी में 242 रन बनाये। भारत की तरफ से पृथ्वी साव (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (12) ने अर्धशतक जमाये। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट लिये। 

लंच से पहले 85 रन
युवा पृथ्वी साव के आक्रामक अर्धशतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन लंच तक शनिवार को यहां दो विकेट पर 85 रन बनाये। 

BCCI: दुबई  में होगा एशिया कप, भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे- गांगुली

विशेषकर साव ने खेले अच्छे शाट
भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर साव ने अच्छे शाट खेले और 64 गेंदों पर 54 रन बनाये जिसमें आठ चौके और नील वैगनर (Neil Wagner) पर लगाया गया छक्का भी शामिल है। वह अर्धशतक पूरा करने के बाद हालांकि पवेलियन लौट गये। काइल जैमीसन की ओवर पिच गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में उन्होंने दूसरी स्लिप में खड़े टॉम लैथम को कैच दिया जिन्होंने एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया।  

देश के नए शतरंज सनसनी बने सिर्फ 12 साल के भारत सुब्रण्यम् को मिला ग्रांड मास्टर नॉर्म

भारत ने पहले सत्र में 23 ओवरों में 3.69 की दर से रन बनाये
लंच के समय चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)  15 और कोहली तीन रन पर खेल रहे थे। भारत ने पहले सत्र में 23 ओवरों में 3.69 की दर से रन बनाये जो कि खिलाडिय़ों की अपनी मानसिकता बदलने का संकेत है जैसा कि कोच रवि शास्त्री  (Ravi Shastri) चाहते थे। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) (सात) ने एक डीआरएस (DRS) गंवाया क्योंकि ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर वह साफ पगबाधा आउट थे।   साव और पुजारा के बीच 50 रन की साझेदारी में मुंबई का युवा सलामी बल्लेबाज ही हावी रहा।

ICC महिला टी20 विश्व कप: न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में

कूकाबूरा गेंद का खास उपयोग
उन्होंने टिम साउदी और कोलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) पर कुछ आकर्षक ड्राइव लगाये। गेंद में उछाल से शॉट लगाना आसान था और साव के फुटवर्क में भी सुधार देखने को मिला जिससे उन्हें कवर ड्राइव करने में मदद मिली। वैगनर नयी कूकाबूरा गेंद का खास उपयोग नहीं कर पाये और साव ने उनके बाउंसर को हुक करके छह रन के लिये भेजा।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.