Wednesday, Dec 06, 2023
-->
infection-increased-in-delhi-ghaziabad-health-officials-alerted

दिल्ली में बढ़ा संक्रमण, गाजियाबाद स्वास्थ्य अधिकारी हो गए अलर्ट

  • Updated on 11/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे से जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अधिकारी एक बार फिर से दिल्ली आवागमन करने वालों की रेंडम टेस्टिंग को लेकर योजना बनाने में जुटे हैं। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और दिल्ली आवागमन करने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। जिले में बीते जून माह से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।

अक्तूबर महीने में जिले में कोरोना संक्रमण के महज 14 मामले सामने आए थे, इनमें से 12 मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री थी और दो मामले उनके संपर्क वाले थे। हालांकि इनमें तीन लोग ऐसे भी थे, जो दिल्ली में जॉब करते थे। सितम्बर के 15 दिनों में जिले में केवल 2  ही मामले सामने आए हैं और उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। इनमें एक मामला एक डेंटल कॉलेज से था। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी टेंशन में आ गए थे।

लेकिन इसके संपर्क में कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ। लेकिन अब दिल्ली में संक्रमण बढऩे से एक बार फिर से अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार दिल्ली में संक्रमण बढऩे से एहतियात बरतना जरूरी है। हालंाकि दिल्ली में जो मामले सामने आ रहे हैं वे सभी हल्के लक्ष्ण वाले हैं, जिनसे संक्रमण फैलने की आशंका लगभग ना के बराबर होती है।

फिर भी एहतियात के तौर पर दिल्ली और गाजियाबाद के बीच पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के साधनों पर रेंडम चेकिंग की योजना बनाई जा रही है। रेलव स्टेशन और बस स्टैंडों पर नियुक्त टीमों को रेंडम चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो स्टेशन पर भी दिल्ली से आने वालों की रेंडम टेस्टिंग पर को लेकर कदम उठाया जाएगा। जिससे दिल्ली से आने वालों की रेंडम टेस्टिंग की जा सके।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.