नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे से जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अधिकारी एक बार फिर से दिल्ली आवागमन करने वालों की रेंडम टेस्टिंग को लेकर योजना बनाने में जुटे हैं। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है और दिल्ली आवागमन करने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। जिले में बीते जून माह से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।
अक्तूबर महीने में जिले में कोरोना संक्रमण के महज 14 मामले सामने आए थे, इनमें से 12 मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री थी और दो मामले उनके संपर्क वाले थे। हालांकि इनमें तीन लोग ऐसे भी थे, जो दिल्ली में जॉब करते थे। सितम्बर के 15 दिनों में जिले में केवल 2 ही मामले सामने आए हैं और उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। इनमें एक मामला एक डेंटल कॉलेज से था। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी टेंशन में आ गए थे।
लेकिन इसके संपर्क में कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ। लेकिन अब दिल्ली में संक्रमण बढऩे से एक बार फिर से अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार दिल्ली में संक्रमण बढऩे से एहतियात बरतना जरूरी है। हालंाकि दिल्ली में जो मामले सामने आ रहे हैं वे सभी हल्के लक्ष्ण वाले हैं, जिनसे संक्रमण फैलने की आशंका लगभग ना के बराबर होती है।
फिर भी एहतियात के तौर पर दिल्ली और गाजियाबाद के बीच पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के साधनों पर रेंडम चेकिंग की योजना बनाई जा रही है। रेलव स्टेशन और बस स्टैंडों पर नियुक्त टीमों को रेंडम चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो स्टेशन पर भी दिल्ली से आने वालों की रेंडम टेस्टिंग पर को लेकर कदम उठाया जाएगा। जिससे दिल्ली से आने वालों की रेंडम टेस्टिंग की जा सके।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया