Sunday, Oct 01, 2023
-->
inflation and unemployment at its peak but bjp doing ''''discussion on tiffin'''': akhilesh yadav

महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही: अखिलेश यादव

  • Updated on 6/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम की शुरुआत करने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सोमवार को जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बच्चों को खाना, ड्रेस (वर्दी) और टिफिन न दे पाने वाली सरकार खुद 'टिफिन इवेंट' कर रही है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने के लिए यहां आए सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने निकले यादव ने यहां पूर्व विधायक आर ए उस्मानी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और सरकार 'टिफिन पर चर्चा' करा रही है। भाजपा का ये टिफिन कार्यक्रम क्या है? क्या आप उन्हें (बच्चों को) जूते दे रहे हैं।''

पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया, ''जो बच्चों को खाना नहीं दे रहे हैं और खुद टिफिन खा रहे हैं, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है कि वे बच्चों का भविष्य संवारेंगे।" गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने 30 मई से जनसंपर्क अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है और यह 30 जून तक जारी रहेगी। इस कड़ी में 'टिफिन पर चर्चा' कार्यक्रम भी शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआत योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में की थी। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ''जो ‘ट्रिपल इंजन' का सपना दिखा रहे थे, उनके ‘ट्रिपल इंजन' ही आपस में भिड़ गए।''

केंद्र, राज्य और नगर निकाय चुनावों में भाजपा की जीत के मद्देनजनर भाजपा नेताओं द्वारा ‘ट्रिपल-इंजन' शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तीन ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी जिनमें 275 लोगों की मौत हुई है और करीब 1200 लोग जख्मी हुए हैं। यादव ने कन्‍नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में दर्ज मुकदमे को लेकर इल्ज़ाम लगाया, ''भाजपा सांसद पुलिस कर्मियों को पीट रहे हैं, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए वह भागे फिर रहे हैं। सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है।'' लखीमपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करने के सवाल पर यादव ने कहा कि '' लखीमपुर कभी गन्ने और मिठास के लिए जाना जाता था लेकिन यहां अब किसानों पर 'थार'(गाड़ी) चढ़ाई जा रही है। किसानों को सरकार से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं।''

गौरतलब है कि तीन अक्‍टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों पर 'थार' (गाड़ी) चढ़ाने का आरोप केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर लगा। इस आरोप में आशीष जेल में है। सपा प्रमुख यादव ने दावा किया कि 2024 में भाजपा प्रदेश ही नहीं देश से भी साफ होगी। सोमवार को यादव यहां पहुंचे और दुधवा में रात्रि विश्राम से पहले पूर्व विधायक आर ए उस्मानी के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात की। मंगलवार को यादव का देवकली में पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र में भाग लेने के अलावा पूर्व विधायक दिवंगत कौशल किशोर वर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.