Tuesday, May 30, 2023
-->
inflation-breaks-record-in-pakistan-gold-becomes-more-than-1-lakh-expensive-prshnt

पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े रिकोर्ड, 1 लाख से ज्यादा महंगा हुआ सोना

  • Updated on 7/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया में कोरोना महामारी के कारण विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्था के हालात बिगड़े हुए हैं, इसी बीच महंगाई के मामले में पाकिस्तान में कोहराम मचा हुआ है। यहां सब्जी और दालों की कीमतों से तो आम जनता पहले ही परेशान थी लेकिन अभी यहां सोने की कीमतें भी सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में सोने का दाम इस सप्ताह 1 लाख रुपया प्रति तोले से भी ज्यादा दर्ज की गई। पाकिस्तान में महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह बेलगाम हो गई इससे वहां की आम जनता बेहद परेशान है।

डॉन के मुताबिक पाकिस्तान में 1 तोला सोना 105200 (पाकिस्तानी रुपया) प्रति तोला हो गया है। इससे पहले 24 जून को भी सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया और यह उचित स्तर पर 105100 रुपया प्रति तोला पर पहुंच गया था।

लद्दाख तनाव के बीच अचानक लेह पहुंचे PM मोदी, CDS बिपिन रावत भी हैं मौजूद

सोना खरीदना आम आदमी के बस से बाहर
सोने की बढ़ती कीमतों को लेकर एएसएसजेए के अध्यक्ष हाजी हारून रशीद चंद ने बताया कि पाकिस्तान में सोना खरीदना आम आदमी के बस से बाहर हो चुका है और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आम आदमी के लिए रोजाना के खर्चे को उठाना ही मुश्किल है। पाकिस्तान में विदेशों से भी निवेश कम हो गया है वहीं पाकिस्तानी रुपया में दुनिया भर के दूसरे देशों की तुलना में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।

कोरोना वायरस महामारी को वैक्सीन से पहले हर्ड इम्युनिटी कर सकती है खत्म

जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को भारी नुकसान
बता दे कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ती जा रही है और सोने की कीमतों में उच्च स्तर की बढ़ोतरी उसी के कारण घरेलू बाजार में भी चीजें महंगी हुई है, वहीं पाकिस्तान के जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के पुराने आर्डर किस पेमेंट ही फंसी हुई है। वहीं ऑल पाकिस्तान जेम्स ज्वेलर्स ट्रेडर्स एंड एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर खान स्टोरी ने वाणिज्य मंत्रालय को कहा है कि 120 दिनों के भीतर देश से निर्यात होने वाली ज्वेलरी की पेमेंट मिलनी चाहिए।

पाकिस्तान स्टेट बैंक का कहना है कि रिटेल मार्केट में मोड़ 250 260 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रही है वह चने की कीमत ₹160 प्रति किलो हो गई चीनी का दाम बढ़कर ₹75 के पार पहुंच गया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.