Friday, Jun 02, 2023
-->
inflation hit before diwali, increase in retail inflation rate

दिवाली से पहले महंगाई की मार, खुदरा दर में इजाफा

  • Updated on 10/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिवाली से पहले महंगे खाद्य पदाथों के कारण देश में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सितंबर में महंगाई दर .41 फीसदी बढ़कर 7.41 फीसदी हो गई है। अप्रैल के बाद से यह सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यह 7 फीसदी पर थी। खुदरा महंगाई दर जुलाई में 6.71 फीसदी और पिछले साल अगस्त में 5.3 फीसदी थी। 

चीफ जस्टिस ललित ने अगले CJI के नाम की सिफारिश की

इसको लेकर अब विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'महंगाई दर 7.4% पहुंच गई। वहीं, खाने पीने के सामान की महंगाई दर बढ़कर 8.6% हो गई। महंगाई से जनता तबाह है, लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई का 'म' बोलने को तैयार नहीं हैं।'

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

महंगाई में इजाफे की वजह अनाज और सब्जियों की कीमतों में तेजी है। लगातार 9वें महीने खुदरा मुद्रास्‍फीति ऊपर बनी हुई है। बता दें कि सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35 रही थी। सितंबर माह में शहरी और ग्रामीण, दोनों ही इलाकों में खाद्य महंगाई दर में इजाफा देखा गया है। 

धर्मांतरण शपथ मामला: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस की पूछताछ

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.