Saturday, Mar 25, 2023
-->
inflation-now-papaya-has-also-opened-its-eyes-prices-increased-due-to-less-arrival

महंगाई : अब पपीते ने भी तरेरी आंखें, आवक कम होने से बढ़े दाम

  • Updated on 8/23/2022

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। लगातार बढ़ती महंगाई ने फल-सब्जियों के दामों में आग लगा रखी है। ऐसे में अब पपीते ने भी आंखे तरेरी हैं। हाल यह है कि खुदरा मार्केट में पपीते का दाम 60-70 रूपए प्रतिकिलो पहुंच चुका है। जिसके पीछे की वजह आवक का कम होना भी बताया जा रहा है। पपीते के बढ़े हुए दामों की मार सिर्फ खुदरा ही नहीं बल्कि थोक दामों पर भी साफ देखने को मिल रही है। 
जाने वो पांच कुएं, जिनसे पड़ा पंचकुईयां रोड़ का नाम, जुगल किशोर बिड़ला ने बनवाए थे कुएं

सिर्फ आंध्र प्रदेश से आ रहा है आजादपुर मंडी में पपीता
मालूम हो कि पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद फल माना जाता है। इसमें विटामिन ए, बी, डी सहित केल्शियम, आयरन व प्रोटीन आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है। पपीता खाने से दिल की बीमारियां, डायबिटीज, कैंसर और ब्लड प्रेशर सहित पेट संबंधी कई बीमारियों से बचा जा सकता है। ऐसे में पपीते के लगातार बढ़ते दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं। एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में बीते कुछ सप्ताह से लगातार पपीते की आवक कम होती जा रही है, जिसके चलते पपीते के थोक व खुदरा दाम काफी बढ़ गए हैं। वर्तमान में मंडी में पपीते की आवक करीब 12-14 गाडिय़ां हैं। जबकि नॉर्मली पपीते की आवक 24 से 25 गाडिय़ां रहती है। इस समय सिर्फ आंध्र प्रदेश से पपीता मंडी में आ रहा है। मंडी में पपीते के थोक व्यापारियों का कहना है कि अभी दो महीने ओर पपीते की शॉटेज रहेगी, आवक कम होने से पपीते के दाम ओर बढ़ सकते हैं। खुदरा बाजारों में जहां कच्चा पपीता 40-50 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है, वहीं पका पपीता 60-70 रूपए प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। 
विध्नहर्ता ने टाला मूर्तिकारों का विध्न, एडवांस बुकिंग से मूर्तिकारों के चेहरे खिले 
नवंबर में मिलेगी पपीते के बढ़े दामों से राहत
मंडी में पपीते के थोक व्यापारी मोहसिन ने बताया कि आवक कम होने से खुदरा ही नहीं थोक दाम भी काफी बढ़ गए हैं, इससे राहत नवंबर के महीने में मिलेगी। फिलहाल थोक में कच्चा पपीता 27-28 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है जबकि हमारे यहां से ही कच्चा पपीता खरीदकर उसे पकाकर थोक में 35 से 40 रूपए प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.