Thursday, Jun 01, 2023
-->
influenza-outbreak-and-fear-increased

इंफ्लुएंजा का प्रकोप और खौफ बढ़ा, सरकारी स्तर पर मरीजों की जांच की सुविधा नहीं

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। बदलते मौसम के साथ इंफ्लुएंजा एच3एन2 वायरस का खतरा निरंतर बढ़ रहा है। गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन जांच के लिए 40 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि निजी अस्पालों में भी इस बीमारी के मरीज इलाज कराने जा रहे हैं। चिंता की बात यह है कि जनपद में सरकारी स्तर पर एच3एन2 की जांच की कोई व्यवस्था नहीं है।

शासन स्तर से कोई गाइड लाइन जारी न होने से विभागीय अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। जनपद में इंफ्लुएंजा एच3एन2 वायरस की दस्तक हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि यह सीजनल वायरल है। प्रतिवर्ष मौसम में बदलाव आने पर 2 बार यह वायरस फैलता है। इस बार यह वायरस ज्यादा प्रभावी दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में इस संक्रमण का प्रभाव 3 से 4 सप्ताह तक नजर आ रहा है।

जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन इंफ्लुएंजा के 40 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में इन मरीजों की संख्या और ज्यादा बताई गई है। जिला सरकारी अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि राहत की बात यह है कि इंफ्लुएंजा के गंभीर मामले प्रकाश में नहीं आए हैं, इसलिए मरीजों की जांच की विशेष जरूरत नहीं होती। यह सामान्य वायरल फीवर है। सामान्य दवाओं से मरीज ठीक हो रहे हैं।

कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के मरीजों को कुछ परेशानी हो रही है। उधर, इंफ्लुएंजा एच3एन2 की जांच के लिए सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। कोविड लैब में इसकी जांच संभव है, मगर किट की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में सैंपल को जांच के लिए मेरठ या दिल्ली भेजने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि इंफ्लुएंजा के संबंध में शासन ने कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है। गाइड लाइन जारी होने पर कार्रवाई की जाएगी। जनपद में इंफ्लुएंजा का कोई गंभीर केस सामने आने की बात से उन्होंने इंकार किया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.