नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देर रात दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और महिला एवं बाल संरक्षण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने टीम के साथ नांगलोई स्थित एक NGO द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि छोटे से कमरे में 19 से भी अधिक बुज़ुर्ग दिव्यांगों को अमानवीय स्थिति में रखा गया। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एनजीओ के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
निरीक्षण कर स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि हद से ज़्यादा गंदगी और गर्मी में एक ही कमरे और एक ही बिस्तर पर महिला औक पुरुष वृद्धों को अमानवीय तरह से रखा हुआ है। यहां ज़्यादातर मानसिक रोग से पीड़ित थे। जिन्हें बाहर जाने तक नहीं दिया जाता। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के साथ मिलक कर इन वृद्ध को सही जगह शिफ्ट करेंगे एवं संचालक पक ऐक्शन करवाएंगे।
छोटे कमरे में 19 बुज़ुर्ग दिव्यांग दयनीय स्तिथि में नांगलोई में NGO द्वारा संचालित प्राइवेट वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। सूचना पर @SwatiJaiHind जी के साथ अभी औचक निरीक्षण किया। बुजुर्गों को बांधकर मार पीट तक करते है। कड़े एक्शन लेंगे व पुनर्वास भी करेंगे। pic.twitter.com/GLcdD15U70 — Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) July 31, 2020
छोटे कमरे में 19 बुज़ुर्ग दिव्यांग दयनीय स्तिथि में नांगलोई में NGO द्वारा संचालित प्राइवेट वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। सूचना पर @SwatiJaiHind जी के साथ अभी औचक निरीक्षण किया। बुजुर्गों को बांधकर मार पीट तक करते है। कड़े एक्शन लेंगे व पुनर्वास भी करेंगे। pic.twitter.com/GLcdD15U70
दिल्ली में नहीं खुलेंगे होटल और वीकली मार्केट, LG ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला
मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने कहा NGO के खिलाफ लेंगे एक्शन वहीं मंत्री राजेंद्रपाल गौतम ने भी ट्वीट कर एनजीओ के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने लिखा कि छोटे कमरे में 19 बुज़ुर्ग दिव्यांग दयनीय स्तिथि में नांगलोई में NGO द्वारा संचालित प्राइवेट वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। सूचना पर स्वाति मामलीवाल के साथ अभी औचक निरीक्षण किया। बुजुर्गों को बांधकर मार पीट तक करते है। कड़े एक्शन लेंगे व पुनर्वास भी करेंगे।
हद से ज़्यादा गंदगी & गर्मी में एक ही कमरे & एक ही बिस्तर पे महिला & पुरुष वृद्धों को अमानवीय तरह से रखा हुआ है। यहाँ ज़्यादातर मानसिक रोग से पीड़ित थे जिन्हें बाहर जाने तक न दिया जाता! @AdvRajendraPal जी के साथ मिलके इन वृद्ध को सही जगह शिफ़्ट करेंगे एवं संचालक पे ऐक्शन करवाएँगे pic.twitter.com/o9k8yjKbjV — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 31, 2020
हद से ज़्यादा गंदगी & गर्मी में एक ही कमरे & एक ही बिस्तर पे महिला & पुरुष वृद्धों को अमानवीय तरह से रखा हुआ है। यहाँ ज़्यादातर मानसिक रोग से पीड़ित थे जिन्हें बाहर जाने तक न दिया जाता! @AdvRajendraPal जी के साथ मिलके इन वृद्ध को सही जगह शिफ़्ट करेंगे एवं संचालक पे ऐक्शन करवाएँगे pic.twitter.com/o9k8yjKbjV
दिल्ली हिंसा में HC ने पूर्व पार्षद इशरत जहां की याचिका को किया खारिज
वृद्धाश्रम का वीडियो भी किया गया शेयर एनजीओ द्वारा संचालित इस वृद्धाश्रम में इन दिव्यांग बुजुर्गों को जिस अमानवीय स्थिति में रखा गया है उसका वीडियो भी मालीवाल और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक ही कमरे में कई सारे बिस्तर लगे हुए दिख रहे हैं। जिसमें कई बुजुर्गों को रखा हुआ है। वहीं शौचालय भी बहुत बुरी हालत में है। यहां पर कार्यरत लोगों से जब सवाल किए गए तो वो भी निरुत्तर से जान पड़ रहे थे।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, जानें- कब, कैसे,...
ममता ने पूछा- क्या चुनाव तारीखें मोदी, शाह के सुझावों के मुताबिक...
सदन में जो भाषा मुख्यमंत्री बोलते है, वह किसी योगी द्वारा नहीं बोली...
क्रिकेट स्टेडियम का नाम पीएम मोदी पर रखे जाने से खुश हैं बाबा रामदेव
मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों के साथ मिला वाहन चोरी का निकला
पश्चिम बंगाल चुनाव : मोदी-शाह के बाद अब राजनाथ सिंह ने ममता सरकार पर...
कंगना के खिलाफ राजद्रोह मामले में हाई कोर्ट ने बांद्रा की अदालत से...
दिल्ली, यूपी पुलिस ने कोर्ट में कहा- मरने वाले किसान के शरीर पर नहीं...
चुनाव आयोग ने किया साफ- निर्वाचन में तैनात हर कर्मी को कोविड वैक्सिन...
राकेश सिंह ने मुझे फंसाने की साजिश रची: पामेला गोस्वामी