Tuesday, Mar 28, 2023
-->
inld mla abhay chautala pressurized modi bjp government over agriculture laws rkdsnt

कृषि कानूनों को लेकर इनेलो विधायक चौटाला ने भाजपा सरकार पर बढ़ाया दबाव

  • Updated on 1/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि अगर केंद्र सरकार तीनों नये कृषि कानूनों को 26 जनवरी तक वापस नहीं लेती तो उनके पत्र को सदन से विधायक के रूप में उनका इस्तीफा समझा जा सकता है।

किसान आंदोलन : सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर

हरियाणा के एलेनाबाद से विधायक चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि ‘‘किसानों पर काले कानून अलोकतांत्रिक तरीके से थोपे गये हैं’’। उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। चौटाला ने खत में लिखा कि कड़ाके की सर्दी की वजह से 60 से अधिक किसानों ने ‘शहादत’ दे दी है लेकिन केंद्र ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

ममता बोलीं- देश भाजपा की वजह से बढ़ रहा है खाद्य संकट की ओर

इनेलो नेता ने कहा कि सरकार ने जो परिस्थितियां पैदा की हैं उनमें सदन का जिम्मेदार सदस्य होने के नाते वह किसानों के अधिकारों को बचाने के लिए कोई भूमिका नहीं निभा पा रहे। 

मोदी सरकार ने की पीएम केयर्स फंड से जुड़ी पुनर्विचार याचिका रद्द करने की अपील, फैसला सुरक्षित

 

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.