Thursday, Jun 01, 2023
-->
institutional plot sold at one and a half times more than the reserve price in greno

ग्रेनो में रिजर्व प्राइस से डेढ़ गुना अधिक कीमत पर बिका संस्थागत भूखंड

  • Updated on 3/2/2023


नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की संस्थागत स्कीम के तीन आवेदकों को ई-ऑक्शन के जरिए भूखंड आवंटित किए गए हैं। इनमें से एक भूखंड लगभग डेढ़ गुना दाम पर बिका है। इन तीन भूखंडों से प्राधिकरण को 90 दिनों में 15.40 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हो जाएगी। इससे करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश और लगभग 250 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।  
मालूम हो कि  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दिसंबर माह में 12 संस्थागत भूखंडों की योजना लांच की थी। इनमें चार भूखंडों के सापेक्ष आवेदन प्राप्त हुए थे। ई ऑक्शन के जरिए बुधवार को हुई बिड में तीन भूखंडों के बिड लगाई गई। रिजर्व प्राइस के हिसाब से इन तीन भूखंडों की कीमत 12.83 करोड़ रुपये होती है। इसके सापेक्ष 15.40 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। ये तीन भूखंड एनएच-31 सेक्टर ओमेगा वन, नॉलेज पार्क थ्री का भूखंड संख्या 30/20 और एनएस टू, सेक्टर 10 हैं। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2023 थी। बुधवार को इस योजना के भूखंडों की बिड लगाई गई। एसीईओ अदिति सिंह ने बताया कि इसन तीन भूखंडों से ग्रेटर नोएडा में लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश और 250 लोगों को प्रत्.क्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने संस्थागत विभाग को आवंटन की औपचारिकता शीघ्र पूरी कराने के निर्देश दिए हैं।     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.